Ruslaan Movie Review: दमदार अभिनय के बावजूद आयुष की 'रुसलान' निकली बेदम, जानें कैसी है फिल्म

Ruslaan Movie Review: करण ललित भुटानी के निर्देशन में बनी फिल्म रुसलान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आयुष शर्मा,जगपति बाबू, सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे और सुनील शेट्टी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ लें।

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5
ruslaan

Ruslaan Movie Review (credit Pic: Instagram)

Ruslaan Movie Review: आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की 'रुसलान' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन करण ललित बुटानी ने किया है। फिल्म में आयुष के साथ जगपति बाबू, सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। फिलम में एक्शन के साथ-साथ इमोशन का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले रिव्यू पढ़ लें।
Ruslaan Movie Review: स्टोरीलाइन
आयुष शर्मा की रुसलान सामाजिक मानदंडों और अपेक्षाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है। रुसलान दो दुनियाओं के बीच फंसा हुआ आदमी है। एक तरफ जहां वो एक प्रतिभाशाली संगीतकार बनना चाहता हैं तो दूसरी तरफ वो एक विद्रोही की भूमिका में है। वो अपनी दोहरी जिंदगी से आगे बढ़ना चाहता है। रुसलान समाज की बेड़ियो को तोड़कर अपना रास्ता बनाने की जर्नी है।
Ruslaan Movie Review: परफॉर्मेंस
रुसलान में आयुष शर्मा ने शानदार काम किया है। एक्टर ने अपने कैरेक्टर को पर्दे पर बखूबी निभाया है। फिल्म में एक्टर ने अच्छा काम किया है। आयुष के साथ जगपति बाबू, सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे और सुनील शेट्टी ने अच्छा काम किया है। दर्शकों के लिए आयुष सरप्राइज पैकेज होने वाले हैं। उन्होंने एक्शन सीन्स को भी अच्छे से परफॉर्म किया है। एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन काफी कमाल का है।
Ruslaan Movie Review: डायरेक्शन
करण ललित बुटानी ने अपने निर्देशन से रुस्लान की कहानी में जान फूंक दी है। उन्होंने फिल्म के हर सीन को मारमिक तरीके से दिखाया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी आपको अलग दुनिया में लेकर जाती है।
कहां हुई चूक
फिल्म की कहानी उतनी प्रभावी नहीं है। हालांकि कलाकारों ने फिल्म में शानदार काम किया है। हर किसी की मेहनत साफ दिखाई दे रही है। कमजोर कहानी की वजह से ये फिल्म आपको निराश कर सकती है। अगर आप एक्शन लवर हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Yeh Kaali Kaali Ankhein Season 2 Review कई दमदार ट्विस्ट बनाते हैं सीरीज को खास गुरमीत चौधरी में मारी जोरदार एंट्री

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Naam Movie Review बढ़िया कहानी के साथ ही अच्छी एक्टिंग का कॉम्बीनेशन है नाम अनीस ने किया कमाल

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited