Murder Mubarak Review: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है होमी अजदानिया की मर्डर मुबारक, पकंज त्रिपाठी का अभिनय बेहतरीन
नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर मुबारक' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब ऑडियंस फिल्म की एन्सेम्बल कास्ट देखकर बेहद उत्साहित हुई थी। एन्सेम्बल कास्ट और मर्डर मिस्ट्री का यह मिश्रण ऑडियंस को एक रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म मर्डर मिस्ट्री जॉनर की है, इसे देख एक अलग सस्पेंस जगता है।

Murder Mubarak Review
कास्ट एंड क्रू
फिल्म की कहानी रॉयल दिल्ली क्लब के भव्य दायरे में बसी है जो एक एलीट क्लास के लिए ही रिजर्व्ड रहता है। एक भव्य उत्सव के बाद, अचानक यहां एक हत्या हो जाती है और कहानी पूरी तरह से पलट जाती है। फिर यहां एंट्री होती है पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत एसीपी भवानी सिंह की। उन्हें इस जटिल मामले को सुलझाने का काम सौंपा जाता है। जैसे ही भवानी सिंह जांच में आगे बढ़ते हैं, इसमें क्लब के सदस्यों की कड़ी खुलनी शुरू होती है। इसमें बांबी टोडी (सारा अली खान), आकाश डोगरा (विजय वर्मा), शहनाज़ नूरानी (करिश्मा कपूर), कुकी कटोच (डिंपल कपाड़िया), रोशनी बत्रा (टिस्का चोपड़ा) , रणविजय सिंह (संजय कपूर), यश बत्रा (सुहैल नय्यर), गंगा (तारा अलीशा बेरी), और गप्पी (बृजेंद्र काला) का नाम शामिल है। यह सब भी जांच के दायरे में आते हैं। इन सब किरदारों के अपने अपने रहस्य और उद्देश्य होते हैं जिससे फिल्म के अंत तक दर्शक असली कातिल का अनुमान लगाते रहते हैं।
फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और एक रोमांचक रहस्य प्रस्तुत करती है। पंकज त्रिपाठी के किरदार के साथ साथ आप को भी हर किसी पर शक होगा और अंत तक आप अनुमान नहीं लगा पाएंगे आखिर मर्डर किसने किया। मर्डर मुबारक की एन्सेम्बल कास्ट फिल्म को शानदार बनती है। फिल्म में प्रत्येक सदस्य अपनी भूमिका को कुशलता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है, जिससे फिल्म में एक्साइटमेंट बढ़ता है। पंकज त्रिपाठी का एसीपी भवानी सिंह का किरदार निस्संदेह सुर्खियां बटोरता है, जो उनकी अद्वितीय प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और सूक्ष्म प्रदर्शन ने फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इसके अलावा प्रत्येक कलाकार अपने चरित्र को सहजता से प्रस्तुत करता है, जो फिल्म को रोमांचक बनाता है।
होमी अदजानिया का निर्देशन और गज़ल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता की सम्मोहक पटकथा दर्शकों को एंगेज करती है। साथ ही फिल्म भरपूर मनोरंजन करती है। फिल्म अनुजा चौहान की किताब 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है। रहस्य के तत्वों और आखिरी दृश्य तक रहस्य बरकरार रखने के वादे के साथ, "मर्डर मुबारक" निश्चित रूप से देखने लायक है। फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





Shefali Jariwala Dies: शेफाली का 42 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, हिमांशी खुराना बोलीं- 'बिग बॉस' का घर श्रापित है

Sitaare Zameen Par Box Office Day 8: 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अब इंच भर दूर आमिर खान की फिल्म, जानिए 8वें दिन कितना हुआ कलेक्शन

Shefali Jariwala Dies: शेफाली के निधन के बाद पेट सिंबा को संभालते दिखे पराग त्यागी, दुख बांटने पहुंचे विकास गुप्ता

मिर्गी की बीमारी ने पटरी से उतारा था शेफाली जरीवाला का करियर, कभी प्रियंका-ऐश्वर्या को देती थी कड़ी टक्कर

Shefali Jariwala ने आखिरी ट्वीट में सिद्धार्थ शुक्ला को किया था याद, फोटो शेयर कर कही थी दिल की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited