Murder Mubarak Review: मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी हुई है होमी अजदानिया की मर्डर मुबारक, पकंज त्रिपाठी का अभिनय बेहतरीन
नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर मुबारक' का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब ऑडियंस फिल्म की एन्सेम्बल कास्ट देखकर बेहद उत्साहित हुई थी। एन्सेम्बल कास्ट और मर्डर मिस्ट्री का यह मिश्रण ऑडियंस को एक रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है। फिल्म मर्डर मिस्ट्री जॉनर की है, इसे देख एक अलग सस्पेंस जगता है।
Murder Mubarak Review
कास्ट एंड क्रू
फिल्म की कहानी रॉयल दिल्ली क्लब के भव्य दायरे में बसी है जो एक एलीट क्लास के लिए ही रिजर्व्ड रहता है। एक भव्य उत्सव के बाद, अचानक यहां एक हत्या हो जाती है और कहानी पूरी तरह से पलट जाती है। फिर यहां एंट्री होती है पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत एसीपी भवानी सिंह की। उन्हें इस जटिल मामले को सुलझाने का काम सौंपा जाता है। जैसे ही भवानी सिंह जांच में आगे बढ़ते हैं, इसमें क्लब के सदस्यों की कड़ी खुलनी शुरू होती है। इसमें बांबी टोडी (सारा अली खान), आकाश डोगरा (विजय वर्मा), शहनाज़ नूरानी (करिश्मा कपूर), कुकी कटोच (डिंपल कपाड़िया), रोशनी बत्रा (टिस्का चोपड़ा) , रणविजय सिंह (संजय कपूर), यश बत्रा (सुहैल नय्यर), गंगा (तारा अलीशा बेरी), और गप्पी (बृजेंद्र काला) का नाम शामिल है। यह सब भी जांच के दायरे में आते हैं। इन सब किरदारों के अपने अपने रहस्य और उद्देश्य होते हैं जिससे फिल्म के अंत तक दर्शक असली कातिल का अनुमान लगाते रहते हैं।
फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और एक रोमांचक रहस्य प्रस्तुत करती है। पंकज त्रिपाठी के किरदार के साथ साथ आप को भी हर किसी पर शक होगा और अंत तक आप अनुमान नहीं लगा पाएंगे आखिर मर्डर किसने किया। मर्डर मुबारक की एन्सेम्बल कास्ट फिल्म को शानदार बनती है। फिल्म में प्रत्येक सदस्य अपनी भूमिका को कुशलता और प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करता है, जिससे फिल्म में एक्साइटमेंट बढ़ता है। पंकज त्रिपाठी का एसीपी भवानी सिंह का किरदार निस्संदेह सुर्खियां बटोरता है, जो उनकी अद्वितीय प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है। उनकी प्रभावशाली उपस्थिति और सूक्ष्म प्रदर्शन ने फिल्म को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इसके अलावा प्रत्येक कलाकार अपने चरित्र को सहजता से प्रस्तुत करता है, जो फिल्म को रोमांचक बनाता है।
होमी अदजानिया का निर्देशन और गज़ल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता की सम्मोहक पटकथा दर्शकों को एंगेज करती है। साथ ही फिल्म भरपूर मनोरंजन करती है। फिल्म अनुजा चौहान की किताब 'क्लब यू टू डेथ' पर आधारित है। रहस्य के तत्वों और आखिरी दृश्य तक रहस्य बरकरार रखने के वादे के साथ, "मर्डर मुबारक" निश्चित रूप से देखने लायक है। फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Love And War के लिए जिम में बॉडी बना रहे रणबीर कपूर को देख धड़का आलिया भट्ट का दिल, बोलीं 'फायर है रे...'
Pati Patni Aur Woh 2: कार्तिक आर्यन संग दिखेंगी रवीना टंडन, फिर से बिजलियां गिराने को तैयार टिप-टिप गर्ल
Swara Bhaskar ने ट्रोलर्स के मुंह पर मारा तमाचा, कपड़ों पर कॉमेंट करने वालों की बोलती की बंद
मोहिनी डे की वजह से हुआ एआर रहमान-सायरा बानो का तलाक? वकील ने कहा- 'ये उनका खुद का...'
दोस्त की शादी में नाचते-नाचते फिसला Aly Goni का पैर, जमीन पर गिरते ही करने लगे ऊल-जलूल हरकतें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited