सरकारु नौकरी मूवी रिव्यू
sarkaaru noukari

akash goparaju,bhavna vazhapandal

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Sarkaaru Noukari Movie Review: एक्टर आकाश गोपाराजू और भावना वाझापांडल की मूवी 'सरकारु नौकरी' रिलीज हो चुकी है। फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें दिखाई गई प्रेम कहानी समाज में मौजूद कई रूढ़ीवादियों को घात पहुंचाती है।

कास्ट एंड क्रू

akash goparaju

bhavna vazhapandal

Sarkaaru Noukari Movie Review: ग्रामीण रूढ़िवादियों पर चोट करती है 'सरकारु नौकरी', सच्ची घटना पर है आधारित

Sarkaaru Noukari Movie Review: एक्टर आकाश गोपाराजू और एक्ट्रेस भावना वाझापांडल स्टारर 'सरकारु नौकरी' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को रघवेंद्र राव के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले तैयार किया गया है। बता दें कि रघवेंद्र राव (Raghvendra Rao) ने कई दिग्गजों को सिनेमा की दुनिया में लॉन्च किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और तापसी पन्नू जैसे सितारे शामिल हैं। वहीं 'सरकारु नौकरी' के जरिए रघवेंद्र राव ने सिंगर और वॉइस आर्टिस्ट सुनीता के बेटे आकाश गोपाराजू (Akash Goparaju) को भी लॉन्च किया। फिल्म 'सरकरु नौकरी' का निर्देशन गंगानामौनी शेखर ने किया है।
क्या है 'सरकारु नौकरी' की कहानी
आकाश गोपाराजू (Akash Goparaju) और भावना की फिल्म सरकारु नौकरी 1990 में कोल्हापुर में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में आकाश एक सरकारी डॉक्टर का रोल अदा करते हैं, जिसकी पोस्टिंग गांव में होती है। लेकिन मामला तब बिगड़ता है, जब गांववालों को डॉक्टर के बैग में से कॉन्डम मिलता है। फिल्म में डॉक्टर को गांव में एचआईवी कैंपेन के तहत जागरूकता फैलाने के लिए कहा जाता है। हालांकि ये काम डॉक्टर के लिए मुश्किल होता है, लेकिन इसके बाद भी वह अपनी ड्यूटी डटकर निभाता है। लेकिन इस चक्कर में न केवल उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, बल्कि उसकी पत्नी के साथ भी रिश्ते खटास में बदलने लगते हैं।
कैसी रही सितारों की परफॉर्मेंस
आकाश गोपाराजू (Akash Goparaju) और भावना वाझापांडल के अलावा 'सरकारु नौकरी' में मधु लता, महादेव, सई श्रीनिवास, सुधाकर रेड्डी, सम्मेता गांधी और मणि चंदना ने भी अहम भूमिका अदा की है। सुरेश बोबिली ने मूवी के बैकग्राउंड में अच्छा काम किया है। वहीं गांगानामौनी ने मूवी को न केवल लिखा और डायरेक्ट किया है, बल्कि वह प्रोजेक्ट के सिनेमैटोग्राफर भी रहे हैं।
बता दें कि आकाश गोपाराजू (Akash Goparaju) की 'सरकारु नौकरी' में गर्भनिरोधक जैसे संवेदनसील मुद्दे पर प्रकाश डालती है, साथ ही ग्रामीण श्रेत्रों में इस चीज को लेकर बनी रूढ़िवादी सोच पर भी आघात करती है। फिल्म में निर्देशन ने अपनी ओर के कहानी को दमदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins