Scam 2003 The Telgi Story Vol 2

Gagan Dev Riar,Mukesh Tiwari,Sana Amin Sheikh

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Scam 2003 The Telgi Story Vol 2 Review: हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी की जोड़ी ने साल 2003 में हुए 30,000 करोड़ के स्‍टाम्‍प पेपर घोटाले पर ''Scam 2003: The Telgi Story'' (स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी) को लोगों के बीच रिलीज कर दिया है। इस सीरीज को देखने से पहले पढ़ें ये रिव्यू...

कास्ट एंड क्रू

Gagan Dev Riar

Mukesh Tiwari

Sana Amin Sheikh

Scam 2003 The Telgi Story Vol 2 Review: 30 हजार करोड़ के इस घोटाला की कहानी देख हिल जाएंगे, पढ़ें ये रिव्यू

हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी की जोड़ी ने साल 2020 में हर्षद मेहता द्वारा किए गए देश के सबसे घोटालों में से एक 'स्‍कैम 1992' को दर्शकों के बीच पेश किया था। इसके बाद अब जोड़ी एक बार फिर नई कहानी ''Scam 2003: The Telgi Story'' (स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी) के साथ दस्तक दे चुके हैं। यह कहानी अब्दुल करीम तेलगी की है, जिसने 30,000 करोड़ के स्‍टाम्‍प पेपर घोटाले को अंजाम दिया था। इस सीरीज की कहानी स्‍टाम्‍प पेपर घोटाले पर आधारित है। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जानिए लीजिए कैसी है इसकी कहानी?
'स्‍कैम 2003: द तेलगी स्‍टोरी' वेब सीरीज की कहानी है दिलचस्प
भारत देश में अब तक कई घोटाले हुए लेकिन किसी को इस बात की भनक नहीं थी एक फल बेचने वाला इंसान यानी अब्दुल करीम तेलगी 30 हजार करोड़ रुपये का स्टाम्प पेपर स्कैम करने में कामयाब होगा। फिल्म में अब्दुल करीम तेलगी का किरदार गगन देव रियार ने निभाया है। इस सीरीज की कहानी में अबुल करीम तेलगी की संघर्ष भरी जिंदगी को दिखाया गया है, जिसे देख एक बार भी इमोशनल हो जाएंगे। यह वो वक्त था जब देश में सोशल मीडिया पर मोबाइल फोन जैसी चीजें आम नहीं थी। फिल्म तेलगी दिखाया है कि कैसे एक कर्नाटक के खानापुर का बिजनेसमैन मुंबई में अपनी जर्नी शुरू करता है। इस सीरीज जैसे-जैसे चीजें आगे बढ़ती हैं, वैसे-वैसे स्टाम्प पेपर का घोटना भी सामने आने लगता है। आखिर किस तरह इस स्टाम्प पेपर घोटाला किया गया? इसे जानने के लिए सीरीज आपको देखनी चाहिए।
बेतरीन रही हैं स्टारकास्ट की एक्टिंग
'स्कैम 1992' में प्रतीक गांधी की शानदार एक्टिंग को देखने के बाद हंसल मेहता पर काफी प्रेशर था कि 'स्‍कैम 2003: द तेलगी स्‍टोरी' के लिए ऐसे एक्टर को चुने जो दर्शकों को पसंद आए। इस फिल्म में गगन देव रियार ने हैदराबादी भाषा बोलने के साथ-साथ अब्दुल करीम तेलगी के किरदार को निभाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में मुकेश तिवारी ने भी अच्छा काम किया है और बाकी सपोर्टिंग एक्टर्स की एक्टिंग ने सीरीज को देखने में दिलचस्पी बनाए रखी है।
क्या हैं कमियां और क्यों देखनी चाहिए ये सीरीज?
'स्‍कैम 2003: द तेलगी स्‍टोरी' में निर्मातों ने म्यूजिक से लेकर अच्छे डायलॉग्स का बेजोड़ संगम देने की पूरी कोशिश की है लेकिन फिर भी लोगों को कहीं ना कहीं 'स्कैम 1992' जैसी कमी खलती है। इस सीरीज में थ्रिल ना होने के कारण इसे देखने का मजा उतना नहीं आता है, जितना प्रतीक गांधी स्टारर को देखने में आया था। बीच-बीच में कहानी को थोड़ा खींचा गया है। इस सीरीज में 5 एपिसोड में हैं। लोगों को यह जाने की आज भी बेताबी है कि आखिर 30 हजार करोड़ रुपये का स्टाम्प घोटाला हुआ कैसे था? इसलिए आपको ये सीरीज देखनी चाहिए।
इस सीरीज का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। सीरीज में गगन देव रियार,मुकेश तिवारी,सना अमीन शेख,भारत जाधव और शाद रंधावा जैसी कई एक्टर्स अहम भूमिकाओ में नजर आते हैं। इस सीरीज को करण व्यास, किरण यज्ञोपवीत और केदार पाटणकर ने मिलकर लिखा है। इस सीरीज में 1990 के दशक की मुंबई को दिखाया गया है। डायरेक्शन से लेकर फिल्म के ग्राफिक्स लोगों को पसंद आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021