Bloody Daddy Movie Review: एक्शन से भरपूर है शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, फिल्म देखने से पहले जानें रिव्यू

Bloody Daddy Movie Review: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहिद के साथ रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी ड्रग माफिया पर आधारित है। अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जाने लें रिव्यू।

Bloody Daddy,

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Realease Date

Jun 9, 2023

Duration

2 hr 37 mins
Bloody Daddy Movie Review एक्शन से भरपूर है शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी फिल्म देखने से पहले जानें रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

shahid kapoor

Diana penty

ronit roy

rajeev khandelwal

Bloody Daddy Movie Review: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) आज जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के रिलीज का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का भरपूर डोज है। बल्डी डैडी में शाहिद एक दम अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहिद के साथ संजय कपूर, रोनित रॉय, राजीव खंडेलवाल, डायना पेंटी, विवियन भथेना, जीशान कादरी भी मुख्य भूमिका में है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आइए बिना देर किए जानते हैं कैसी है फिल्म
फिल्म की कहानी: ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अंडर कवर अफसर की भूमिका निभा रहे हैं। शाहिद (सुमेर) ने 50 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। उसे ड्रग्स माफिया के सरगना सिकंदर (रोनित रॉय ) का फोन आता है। वो सुमेर के सामने डील रखता है। सिंकदर ने सुमेर के बेटे को किडनैप कर लिया है। वो बेटे के बदले ड्रग्स की डील करता है। सुमेर अपने बेटे को बचाने के लिए डील मान लेता है । उसने होटल के जिस कमरे में ड्रग्स छिपाया होता है वो वहां से बैग गायब हो जाता है और यही से सारी कहानी शुरू होती है।
एक्टिंग
शाहिद ने हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। रोनित रॉय और शाहिद के बीच कुछ सीन्स इतने जबरदस्त थे कि देखकर दिल खुश हो जाएगा। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस की कमी नहीं है। शाहिद एक नेचुरल हीरो है। फिल्म में डायना पेंटी और राजीव खंडेलवाल की एक्टिंग ठीक- ठाक थी। इस फिल्म को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया है। अली अब्बास के निर्देशन में कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने सभी किरदारों को पर्दे पर बखूबी दिखाने की कोशिश की है। हम कह सकते हैं कि ब्लडी डैडी मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म है। अगर आप शाहिद के फैन है तो जरूर ये फिल्म देखें। इस फिल्म को जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Emergency Movie Review इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म

Kangana Ranaut,Anupam Kher,Mahima Chaudhary,Satish Kaushik,Shreyas Talpade

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Biography,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 27 mins

Mission Grey House Review एक जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है के साथ ईमोशनल ड्रामा चौंकाता हैं क्लाइमेक्स

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Suspense,Thriller

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited