Bloody Daddy Movie Review: एक्शन से भरपूर है शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी, फिल्म देखने से पहले जानें रिव्यू
Bloody Daddy Movie Review: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी जिओ सिनेमा पर रिलीज हो गई है। फिल्म में शाहिद के साथ रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी ड्रग माफिया पर आधारित है। अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जाने लें रिव्यू।
कास्ट एंड क्रू
फिल्म की कहानी: ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर नरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अंडर कवर अफसर की भूमिका निभा रहे हैं। शाहिद (सुमेर) ने 50 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है। उसे ड्रग्स माफिया के सरगना सिकंदर (रोनित रॉय ) का फोन आता है। वो सुमेर के सामने डील रखता है। सिंकदर ने सुमेर के बेटे को किडनैप कर लिया है। वो बेटे के बदले ड्रग्स की डील करता है। सुमेर अपने बेटे को बचाने के लिए डील मान लेता है । उसने होटल के जिस कमरे में ड्रग्स छिपाया होता है वो वहां से बैग गायब हो जाता है और यही से सारी कहानी शुरू होती है।
एक्टिंग
शाहिद ने हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। रोनित रॉय और शाहिद के बीच कुछ सीन्स इतने जबरदस्त थे कि देखकर दिल खुश हो जाएगा। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस की कमी नहीं है। शाहिद एक नेचुरल हीरो है। फिल्म में डायना पेंटी और राजीव खंडेलवाल की एक्टिंग ठीक- ठाक थी। इस फिल्म को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया है। अली अब्बास के निर्देशन में कोई कमी नहीं हैं। उन्होंने सभी किरदारों को पर्दे पर बखूबी दिखाने की कोशिश की है। हम कह सकते हैं कि ब्लडी डैडी मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म है। अगर आप शाहिद के फैन है तो जरूर ये फिल्म देखें। इस फिल्म को जिओ सिनेमा पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Priyanka Chopra पहुंची हैदराबाद !! महेश बाबू की 'SSMB29' में एंट्री होने के लोगों ने लगाए कयास
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
YRKKH Spoiler: अभिरा पर झूठा इल्जाम लगाकर इज्जत तार-तार करेगा अरमान, भरी महफिल में बीवी को बनाएगा भिखारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited