Sila Nodigalil Review: थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है विनय भारद्वाज की फिल्म, एक-एक सीन बढ़ाएगा दिलचस्पी
Sila Nodigalil Review: विनय भारद्वाज की फिल्म सिला नोडिगैलिल मर्डर मिस्ट्री है। फिल्म में फैशन वर्ल्ड के काले सच को बारीकी से पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए बिना देर किए फिल्म के बारे में जरुरी बातें जान लेते हैं।
Sila Nodigalil Review (credit pic: instagram)
कास्ट एंड क्रू
Sila Nodigalil Review: सिला नोडिगैलिल तमिल मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है। फिल्म में ग्लैमरस वर्ल्ड के काले सच को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन विनय भारद्वाज ने किया है। फिल्म में रिचर्ड ऋषि, याशिका आनंद, पुन्नगई पू गीथा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। अगर आप इस थ्रिलर मिस्ट्ररी फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू पढ़ लें।
फिल्म की कहानी लंदन के मशहूर कॉस्मेटिक सर्जन राजवर्धन के इर्द-गिर्द घूमती है। राजवर्धन प्यार और जिम्मेदारियों के बीच उलझा हुआ है। राजवर्धन का मॉडल माया पिल्लई के साथ अफेयर होता है। माया की अचानक मौत होने से राजवर्धन टूट जाता है और उसे अपनी पत्नी मेधा से इस अतीत को छिपाने का पछतावा होता है। क्या मेधा को राजवर्धन के माया संग अफेयर के बारे में पता चलेगा। कौन है माया की मौत का जिम्म्दार। इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
Sila Nodigalil Movie Review: Critique
अभिमन्य सदानंदन ने शानदार सिनेमैटोग्राफी की है। मर्डर मिस्ट्री को शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म के बैकग्राउंड साउंड पर भी बरीकी से काम किया गया है। शैजल पीवी की एडिटिंग ने फिल्म में चार चांद लगा दिए है जो दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखती हैं। फिल्म में प्यार, सीक्रेट और सस्पेंस का भरपूर डोज मिलेगा।
क्या देखनी चाहिए फिल्म
सिला नोडिगैलिल एक दिलचस्प थ्रिलर मूवी है जिसमें फैशन वर्ल्ड के काले सच के सभी पहलुओं को दिखाया गया है। कलाकारों की परफॉर्मेंस, शानदार सिनेमैटोग्राफी और कमाल के म्यूजिक के साथ विनय भारद्वाज शानदार कहानी गढ़ते हैं जो दर्शकों को फिल्म से दर्शकों को बांधे रखती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited