Silence 2 (credit Pic: Instagram)
क्रिटिक्स रेटिंग
2.5
Jul 2, 2021
Silence 2 Review: मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज साइलेंस 2 जी 5 पर रिलीज हो गई है। अगर आप इस वीकेंड पर इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़े लें रिव्यू।
Silence 2 Review: मनोज वाजपेयी की 'साइलेंस 2' निकली टाइम पास, एवरेज कहानी ने सस्पेंस थ्रिलर को बनाया बोरिंग
Silence 2 Review: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'साइलेंस कैन यू हियर ईट' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। मेकर्स ने सीरीज की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा सीजन लेकर आए है। ये सीरीज जी5 पर रिलीज हो गई है। एसीपी अविनाश वर्मा और उनकी टीम को एक मुश्किल केस सॉल्व करने को मिला है। इस बार एक साथ कई हत्याएं हो रही हैं जो एक -दूसरे से जुड़ी हुई है। मनोज बाजपेयी ने सीरीज में एसीपी अविनाश का लीड रोल प्ले किया है। अगर आप भी इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें रिव्यू।
Silence 2 Review: स्टोरीलाइन
साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट की कहानी की शुरुआत एक बार में कई मेहमानों की निर्मम हत्या के साथ होती है जो अविनाश और उनकी टीम के लिए पहेली बन जाती है। अविनाश इन हत्याओं को सुलाझने में लग जाता है। अविनाश के साथ इंस्पेक्टर संजना भाटिया (प्राची देसाई), इंस्पेक्टर अमित (साहिल वैद) और इंस्पेक्टर राज (वकार शेख) शामिल हैं। ये सभी लोग मिलकर इन मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हैं।
Silence 2 Review: परफॉर्मेंस
मनोज बाजपेयी ने एसीपी अविनाश के कैरेक्टर को बखूबी से पर्दे पर दिखाया है जो कभी हार नहीं मानता है। सीरीज में उनके कैरेक्टर के पर्सनल लाइफ को भी दिखाया है। प्राची देसाई की परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। उनके डायलॉग्स किताबी लाइने लगती हैं। बाकी कलाकारों ने ठीक-ठाक काम किया है। वहीं, सीरीज के निर्देशक अबान देवहंस ने अच्छी कोशिश की। लेकिन सुस्त पटकथा की वजह से ये एक एवरेज सस्पेंस थ्रिलर सीरीज बनकर रह गई।
Silence 2 Review: कहां हुई चूक
सीरीज में कई सारे कैरेक्टर्स को जोड़ा गया है जिसकी वजह से आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कहानी में क्या हो रहा है। कभी भी कुछ भी हो रहा है। मेकर्स कहानी को दिलचस्प तरीके से दिखाने में नाकमयाब रहे। सीरीज को आखिरी 20 मिनट में और ज्यादा खींच दिया गया जिस वजह से बोरिंग और ऊबाऊ लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited