Silent Night Movie Review: जॉन वू की एक्शन-इमोशनल मूवी ने जीता फैंस का दिल, जानें कैसी है फिल्म

Silent Night Movie Review: फिल्म मेकर जॉन वू की साइलेंट नाइट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में इमोशन के साथ-साथ एक्शन का भरपूर डोज मिलेगा। जोएल किन्नामन ने अपनी एक्टिंग से फैंस दिल जीत लिया है। फिल्म देखने से पहले जान लें कैसी है फिल्म?

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Silent night

Silent Night (credit pic: instagram)

कास्ट एंड क्रू

Joel Kinnaman

Silent Night Movie Review: हॉलीवुड मूवी साइलेंट नाइट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म मेकर जॉन वू (John Woo) ने दर्शकों को हैरान कर दिया है। जॉन को एक्शन डायरेक्टर्स का फादर कहा जाता है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ एक पिता की इमोशनल कहानी को दिखाया गया है। जोएल किन्नामान ने लीड रोल प्ले किया है। एक्टर के काम ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें फिल्म का रिव्यू।
Silent Night Movie : स्टोरीलाइन
साइलेंट नाइट एक पिता के बदले की कहानी है जो गैंग वॉर में अपने बेटे को खो देता है। इस गोलीबार में वो शख्स बुरी तरह से घायल हो जाता है। वो अपने जख्मों से उभरकर जैसे ठीक होता है। उन सभी लोगों से बदला लेने का फैसला करता है जिसकी वजह से उसकी बेटी की जान गई है और हमेशा -हमेशा के लिए आवाज चली गई। फिल्म में एक पिता के दर्द की यात्रा को दिखाया गया है। ये शख्स कैसे अपने गुनहगारों से बदला लेगा ये देखना दिलचस्प होगा।
Silent Night Movie: कलाकारों की परफॉर्मेंस
जोएल किन्नामन ने प्रभावशाली और इमोशनल पिता के किरदार को बखूबी दिखाया है। फिल्म में उनका हर इमोशनल फैंस का दिल जीत रहा है। फिल्म की पूरी कहानी उनके किरदार पर केंद्रित है। एक्टर ने फिल्म में धुंआधार एक्शन किया है। कैटालिना सेंडिनो मोरेनो और किड क्यूडी ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Silent Night Movie: डायरेक्शन
जॉन वू ने साइलेंट नाइट को अलग तरीके से डायरेक्ट किया है। फिल्म में इंटेंस एक्शन के साथ- साथ इमोशन का भी भरपूर डोज है। फिल्म में दर्शकों को शानदार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देखने को मिला है। फिल्म के धमाकेदार विजुअल और कहानी दर्शकों को आखिरी तक बांधे रख सकती हैं। जोएल और जॉन की जोड़ी ने थिएटर्स में आग लगा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Baby John Twitter Review वरुण धवन की फिल्म में सलमान खान ने लगाया तड़का सीन्स देख लोग बोले- हिल गया सिस्टम

Jul 2, 2021

Marco Movie Review एक्शन और हिंसा की तबाही लेकर आई फिल्म उन्नी मुकुंदन का एक्टिंग ने किया कमाल

Unni Mukundan,Yukti Theraja,Kabir Duhan,Anson Paul

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Thriller,Action

Dec 20, 2024

2 hr 24 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited