Sky Force Movie Review: रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म, एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज
Sky Force Movie Review Hindi: फिल्म के कुछ सीन आपको बहुत ज्यादा इमोशनल कर देगे जो आपके दिल पर गहरा असर छोड़ देगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के बीच देश के लिए एक अलग उत्साह देखने को मिल सकता है। अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं, आइए आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म
Sky Force Movie Review Hindi
कास्ट एंड क्रू
Sky Force Movie Review Hindi: अक्षय कुमार( Akshay Kumar) और वीर पहारिया( Veer Pahariya) की अपकमिंग मूवी स्काई फोर्स ( Sky Force) कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देशभक्ति के जुनून से बनी इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही फैंस के बीच जोश भर दिया था। फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब नजर आ रहे हैं। यह एक एरियल एक्शन फिल्म है, जो 1965 में पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित है। अभिषेक अनिल कपूर निर्देशित इस फिल्म को देखना चाहिए या नहीं, आइए आपको बताते हैं कैसी है ये फिल्म
स्काई फोर्स फिल्म का प्लॉट
इतिहास की सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी में अक्षय कुमार ने ग्रुप कमांडिंग ऑफिसर ओपी आहूजा की भूमिका निभाई है। बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वीर पहारिया ने टाइगर स्क्वाड्रन में विद्रोही और 'पागल' पायलट टीके विजया उर्फ टैबी बने हैं। जब टैबी को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण मिशनों में से एक के दौरान बेंच पर बैठने का मौका मिलता है, तो वह निराश हो जाता है। लेकिन अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश के खिलाफ जाकर, वह दुश्मनों से लड़ने के लिए पाकिस्तान में घुस जाता है। यह घटना भारतीय वायु सेना में कई लोगों को हैरान कर देती है। वहाँ जाकर टैबी गायब हो जाता है, उसे ढूंढना इंडियन आर्मी के लिए एक मिशन बन जाता है, आगे की कहानी इसी प्लॉट पर बनी हुई है।
कैसी है स्काई फोर्स की कहानी
स्काई फोर्स की कहानी में न केवल देश के प्रति अपनी वीरता दिखाई गई है बल्कि रिश्तों के लिए किस तरह से लोग अपना बलिदान दे देते हैं यह सबसे अहम है। यह दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है। फिल्म के कुछ सीन आपको बहुत ज्यादा इमोशनल कर देगे जो आपके दिल पर गहरा असर छोड़ देगा। आपको उस सच्चाई से मिलवाया जाएगा जो पर्दे के पीछे रह जाती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के बीच देश के लिए एक अलग उत्साह देखने को मिल सकता है।
कैसा है फिल्म का निर्देशन
दोनों डायरेक्टर्स ने एक बेहतरीन देशभक्ति फिल्म बनाने के लिए जो कुछ भी चाहिए, उसे बखूबी निभाया है। हालांकि डायलॉग्स और भी तीखे हो सकते थे, लेकिन फिल्म की गति बेहतरीन है। हवाई स्टंट्स मन को झकझोर देने वाले हैं।फिल्म में कुछ जगह सस्पेंस और ट्विस्ट पहले से ही पता चल जाते हैं, लेकिन अंत तक अनुमान लगाते रहते हैं, और इसके लिए लेखकों को श्रेय दिया जाना चाहिए। फिल्म में देशभक्ति से भरपूर ट्रैक देने के लिए बी प्राक और मनोज मुंतशिर का धन्यवाद करना चाहिए। इसके अलावा फिल्म का बीजीएम प्रमुख दृश्यों और स्टंट के प्रभाव को बढ़ाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Sky Force Advance Booking: अक्षय कुमार स्टारर की होगी धांसू शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़ रहेगी कमाई
'गेम चेंजर' के प्रोड्यूसर दिल राजू ने इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा-'छापा सिर्फ मेरे घर तक सीमित नहीं...'
बीच कॉन्सर्ट में बिगड़ी मोनाली ठाकुर की तबीयत, एडमिट नहीं है सिंगर, पोस्ट शेयर कर दी हेल्थ अपडेट
'Param Sundari' के सेट से सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटो देख कायल हुए फैन्स, बोले 'चिल वाइब्स है...'
Love and War: संजय लीला भंसाली की फिल्म का हिस्सा होंगी Deepika Padukone !! आलिया भट्ट को मिलेगी कड़ी टक्कर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited