Star Vs Food Survival Episode 1 Review: संजय दत्त-सुनील शेट्टी ने जोखिम में डाली अपनी जान, जानिए कैसा है शो?

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5
Star vs Food Survival Review in Hindi

Star vs Food Survival Review in Hindi

Star Vs Food Survival Episode 1 Review: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और संजय दत्त एक साथ फिल्मी दुनियां छोड़कर एडवेंचर के लिए असलियत के जंगलों में पहुंच गए हैं। स्टार वर्सेज फूड सर्वाइवल एपिसोड 1 को देखने के बाद साफ हो गया है कि सेलेब्स के लिए भी नेचर भेदभाव नहीं करती। प्रकृति के लिए अमीर-गरीब, सितारे और आम लोग सब एक जैसे ही हैं। स्टार वर्सेज फूड सर्वाइवल का पहला एपिसोड रोमांच, जोखिम और सेलिब्रिटी इंटरैक्शन का एक बेहतरीन मिक्स रहा है। स्टार वर्सेज फूड सर्वाइवल जंगल की लाइफ पर आधारित है। पहले एपिसोड में, सुनील शेट्टी और संजय दत्त शेफ रणवीर बरार के साथ इस एडवेंचर पर निकले। तीनों को एक साथ जंगल के जोखिमों का पार करता देख काफी दिलचस्प रहा है। आइए अब शो के पहले एपिसोड के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि शो का कॉन्सेप्ट काफी दिलचस्प है। शेफ रणवीर बराड़ के मार्गदर्शन में मशहूर हस्तियों को बीच रास्ते में छोड़ दिया जाता है और भोजन के लिए समान ढूंढने के लिए वह जंगल में भटकने लगते हैं। पहले एपिसोड की शुरुआत सुनील शेट्टी और संजय दत्त के एडवेंचर के साथ होती है।
सुनील शेट्टी और संजय दत्त का एक साथ आना शो की मुख्य यूएसपी है। एक तरफ जहां संजय मधुमक्खी का छत्ता उखाड़ते हैं, वहीं दूसरी ओर सुनील शेट्टी मछली पकड़ने का हुनर दिखाते हैं। दोनों सितारे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर कुछ करते नजर आते हैं और यह सब किसी भी एंगल से फेक नहीं लगता है। दोनों इस बीच मौज-मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं। इस एपिसोड को देखकर दर्शक दोनों के फिटनेस लेवल के भी दीवाने हो गए हैं।
कुल मिलाकर इस शो का कॉन्सेप्ट काफी नया है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं। अगर आपको भी एडवेंचर से जुड़ी चीजें पसंद हैं तो आपको ये शो जरूर देखना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Heartbeats Pyaar aur Armaan रोमांस और कॉमेडी का धमाका है हर्ष बेनीवाल और शिवांगी जोशी की सीरीज नहीं करेगी बोर

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Pushpa 2 The Rule Movie Review सीट से उठने नहीं देगा फिल्म का क्लाइमैक्स पुष्पाराज की ही नहीं भंवर सिंह की भी एक्टिंग देख कांप जाएगी रूह

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited