Starfish Review: बीती जिंदगी के साथ जूझती हैं Khushalii Kumar, इमोशन-लव का है परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Starfish Review: अखिलेश जयसवाल के डायरेक्शन में बनकर तैयार हुई है फिल्म 'स्टारफिश' खुशाली कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को देखने की प्लानिंग करने से पहले पढ़ लें ये रिव्यू...

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5
Starfish

Starfish

कास्ट एंड क्रू

Khushalii Kumar

Ehan Bhat

Milind Soman

Starfish Review: डायरेक्टर्स अपने टैलेंट को प्रूफ करने के लिए दर्शकों के बीच अक्सर नई-नई कहानियां लेकर आते हैं। कई बार फिल्में लोगों के दिलों को छू जाती हैं तो कई बार ये उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पातीं। ऐसे में अब अखिलेश जयसवाल ने भी फिल्म 'स्टारफिश' (Starfish) के माध्यम से लोगों के बीच कुछ नया करने का प्रयास किया है। खुशाली कुमार (Khushalii Kumar) की ये फिल्म 'स्टारफिश पिकल' नाम की एक बुक पर आधारित है, जिसे आदित्य भटनागर, अखिलेश जयसवाल और बीना नायक ने मिलकर लिखा है। फिल्म 24 नवंबर के दिन रिलीज हो गई है। अगर आप भी 'स्टारफिश' देखने का मन बना चुके हैं तो जान लीजिए कैसी है ये फिल्म?
कहानी
यह फिल्म तारा (खुशाली कुमार) के इर्द-इर्द घूमती है, जिसे स्कूबा ड्राईवर है। तारा की बीती जिंदगी में इतना कुछ हुआ होता है कि उसे अक्सर पैनिक अटैक्स आते रहते हैं। अमन (तुषार खन्ना) और नील (एहान भट्ट) के बीच लव ट्रायंगल में फंसने के बाद तारा की जिंदगी में इतने कुछ हो जाता है कि वो अपने पास्ट को भूल नहीं पाती है। फिल्म की शुरुआत अच्छी है लेकिन बीच में यह अपनी कहानी से भटक जाती है। अंत तक आते-आते यह फिल्म अपने पटरी पर वापस आ जाती है। अब तारा अपनी पुरानी जिंदगी को भूल पाती है या नहीं? इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी।
स्क्रीनप्ले, सिनेमेटोग्राफी और एडिटिंग
खुशाली कुमार की फिल्म 'स्टारफिश' देखने लायाक है लेकिन फिल्म की कहानी को थोड़ा ओर बेहतर ढंग से पेश किया जा सकता था। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी को आप एन्जॉय करेंगे। खास तौर अंडरवॉटर सीन्स आपको पसंद आने वाले हैं। एडिटिंग में हाथ थोड़ा तंग रहा है। फिल्म कभी-कभी एक सीन से एकदम दूसरे सीन पर चली जाती है। फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक को और भी बेहतर किया जा सकता था।
ओके-ओके है एक्टर्स की परफॉर्मेंस
इस पूरी फिल्म में खुशाली कुमार का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। हालांकि फिल्म में उन्होंने कुछ इमोशनल सीन्स को अच्छी तरह निभाया है लेकिन कई जगहों पर वो ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई हैं। एहान भट्ट और तुषार खन्ना की एक्टिंग भी ठंडी रही है। फिल्म की लाज मिलिंद सोमन ने बचाई है।
'स्टारफिश' के अंदर एक अच्छी फिल्म बनने का पोटेंशियल थे लेकिन इसका डायरेक्शन कमजोर रहा है। यह वजह है कि फिल्म को जबरदस्त सक्सेस मिलनी मुश्किल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Vijay 69 Movie Review अनुपम खेर ने इस फिल्म के लिए सीखी स्वीमिंग झकझोर देगी इसकी कहानी

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Lucky Baskhar Movie Review परिवार के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार हैं लकी भास्कर जानिए कैसा है कॉमन बैंकर से करोड़पति तक का सफर

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited