Sultan of Delhi Review: ताहिर राज भसीन की सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली की कहानी है कमजोर, नहीं दिखा सुपर्ण वर्मा का कमाल
ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली देखने से पहले आप यह रिव्यू पढ़ सकते हैं। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, विनय पाठक और अनुप्रिया गोइनका जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।
Sultan of Delhi Review
कास्ट एंड क्रू
कहानी - ओटीटी सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली की कहानी साल 1947 में विभाजन से बचे अर्जुन भाटिया के जीवन पर आधारित है। वह दिल्ली की अंडरवर्ल्ड दुनिया में पहुंचता है और अपराध की दुनिया का बादशाह बन जाता है। अर्जुन भाटिया यानी ताहिर राज भसीन एक ऐसे युवा लड़के के रोल में हैं, जो विभाजन के भयावह हालात से बचते हुए किसी तरह से भारत के शहर दिल्ली पहुंचता है। शहर राजनीतिक और उग्रवादी परिस्थितियों से उथल-पुथल तरीके से जूझ रहा है। उसके बीते हुए दिनों में कुछ दाग लगे हुए हैं। वह उनसे ऊपर निकलने के लिए अफराध की दुनिया में कदम रखता है। इस दुनिया में वह शुरुआती दिनों में सबसे पहले हथियारों के व्यापार करता है। इसमें उसका दोस्त पार्टनर भी बनता है। उसका नाम है बंगाली यानी अंजुम शर्मा, इसके साथ वह साझेदारी करता है। यह अवैध कारोबार जगन सेठ यानी विनय पाठक के छाया तले फलता-फूलता है। सुल्ता ऑफ दिल्ली की कहानी धोखा, सत्ता की लड़ाई, अहंकार की लड़ाई और अपने साम्राज्य को बचाना यह सब है। 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में हिंसा और साजिश के बीच प्रेम कहानी भी दिखाती है। कहानी भी ऐसे ही आगे बढ़ती है और एक पेचीदा मोड़ पर पहुंचती है।
एक्टिंग- सुल्तान ऑफ दिल्ली में ताहिर राज भसीन ने अच्छा काम किया है। यह भी कह सकते हैं कि उन्होंने अपना बेस्ट दिया है। बंगाली के किरदार में अंजुम शर्मा काम भी बढ़िया हैं। उन्हें ताहिर के साथ देखना रंगा बिल्ला की जोड़ी की याद दिलाती है। जगन सेठ के किरदार में विनय पाठक ने भी गजब का बैलेंस दिखाया है। वह अपने रोल में क्रूर भी हैं और शालीनता भी रखते हैं। अनुप्रिया गोयनका बड़े दिनों बाद पर्दे पर लौटी हैं। वह शंकरी देवी के किरदार में है अच्छा काम किया है। वहीं, मौनी रॉय, मेहरीन पीरजादा और हरलीन सेठी ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं को सादगी से भरी हुई नजर आती हैं।
कनक्लूजन- सीरीज को मिलन लुथारिया और सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है। दोनों ही इसके पहले अच्छी सीरीज बना चुके हैं। यहां वह दोनों ही चूक गए हैं, बहुत से सीन ऐसे हैं जिसमें मजा नहीं आता। सुल्तान ऑफ दिल्ली में आपको बोल्ड कंटेट भी दिखेगा, जो कुछ कुछ जगह फालतू लगता है। सीरीज की कहानी और डॉयलॉग और मजबूती से पेश किए जा सकते थे। खैर आप यह सीरीज आप देख सकते हैं। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
सैफ अली खान पर हुए हमले से बुरी तरह हिल गई हैं पत्नी करीना कपूर, इंस्टाग्राम पर लगाई सुरक्षा की गुहार
जानबूझकर नहीं किया गया सैफ अली खान पर हमला, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी तो ये वजह आई सामने
Saif Ali Khan के घर में हुई सिक्युरिटी चूंक को लेकर लोगों ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Exclusive: अमीषा पटेल ने सैफ अली खान को कहा बहादुर पिता,बोलीं जान जोखिम में डालकर परिवार को बचाया
Deva Trailer Exclusive: शाहिद कपूर ने फैंस की खातिर बदला फैसला, 24 घंटों में देंगे बड़ा सरप्राइज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited