aarya season3 review

Sushmita Sen,Ila Arun,Indraneil Sengupta,Vikas Kumar

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

समरी- आर्या सीरीज के फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। यहा इस सीजन की तीसरी किश्त आ गई है। इस बार अब आर्या अपने बच्चों के लिए पंजे निकालते दिखाई देगी। आप भी पढ़ें इस सीरीज का रिव्यू और जानिए क्यों देखनी चाहिए सीरीज।

कास्ट एंड क्रू

Sushmita Sen

Ila Arun

Indraneil Sengupta

Vikas Kumar

Aarya Season3 Review: शेरनी बन बच्चों की हिफाजत करेगी आर्या सरीन, सुष्मिता सेन और इला अरूण में होगा अब टकराव

कहानी- कुदरत में ना जैसी कोई चीज नहीं होती, ना पानी बहने से मना करता और ना ही शेर शिकार करने से। यह कमजोरी सिर्फ हम इंसानों में हैं। ऐसा कहना है कि एक साधारण मां से वर्किंग मां और डॉन बनी आर्या सरीन की। वह अब अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए ट्रांसपोर्ट बिजनेस से दुनिया के सबसे बड़े ड्रग्स कार्टल का हिस्सा बन जाती है। यहां आर्या के पास इस बार कई चुनौतियां हैं। आर्या की जान का दुश्मन बने एसीपी खान के जासूस से बेटी आरुषी सरीन को प्यार हो जाता है। दूसरी तरफ आर्या का बड़ा बेटा उसके ड्रग्स कारोबार को संभालने वाली रूप को प्रेग्नेंट कर देता है। आर्या से अपनी पत्नी की मौत का बदला लेने के सूरज भी आ गया है। आर्या खूंखार होती जाती है, उसपर लगातार हमले भी हो रहे हैं। उसे अपने बच्चों की भी देखभाल करना है। आर्या के अकाउंटेंट केड़िया की भी हत्या हो जाती है। इन सबके बीच इला अरुण की भी एंट्री होती है। आगे आर्या क्या और कैसे करती है यह देखने योग्य होगा।
एक्टिंग- विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली और आर्या का किरदार निभाने वाली सुष्मिता सेन का जलवा इस बार भी कायम रहा है। इस सीजन में भी उनके हिस्से काफी दमदार डायलॉग भी आए हैं। इसको देख यह लगता है कि एक मां और डॉन दोनों ही किरदार में सुष्मिता सेन को देखना बेहद शानदार रहा है। एसीपी खान के किरदार में नजर आ रहे विकास कुमार के हिस्से में कुछ ही सीन रहे हैं, यहां भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दिखाई है। सूरज के किरदार में इंद्रनील सेनगुप्ता का काम देखने लायक है। उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। इला अरुण को देखने भी इस बार सुखद होगा। इसके अलावा सीरीज के बाकी सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने भी अपने हिस्से का काम अपनी पूरी लगन से किया है।
राइटिंग और डायरेक्शन- खुशबू राज , अमित राज और अनु सिंह चौधरी ने इस सीजन को लिखा है। सीरीज की यह तीसरी किश्त है और इन तीनों राइटरों ने इसे डगमगाने नहीं दिया है। सीरीज की लिखावट में अभी भी वह कसावट देखने को मिलती है। इस बार सीरीज को तीन डायरेक्टर कपिल शर्मा , श्रद्धा पासी जयरथ और राम माधवानी ने डायरेक्ट किया है। तीनों ने भी अपने हिस्से का काम अपने बेहतरीन ढंग से किया है।
कनक्लूजन- सीरीज के इस सीजन में महज 4 एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं। द नाइट मैनेजर के रिस्पॉन्स के बाद डिज्नी हॉटस्टार को एक अलग चस्का लगा है। इसीलिए उन्होंने इस बार भी सीरीज के 4 एपिसोड ही दर्शकों के सामने परोसे हैं। जिससे एक्साइटमेंट बनी रहे। अब डिज्नी के इस तरीको को बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अपना रहे हैं। खैर.. इस सीरीज को आप बिने किसी हिचकिचाहट के देख सकते हैं। इस सीरीज में अभी भी दम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021