Swatantrya Veer Savarkar Review: रणदीप हुड्डा के कंधे पर टिकी हुई फिल्म को देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, जानिए कैसी है फिल्म
Swatantrya Veer Savarkar Review: एक्टर से निर्माता और निर्देशन बने रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' (Swatantra Veer Savarkar) 22 मार्च के दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में रणदीप ने विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया है। जानिए कैसी है ये फिल्म...
Swatantrya Veer Savarkar Review
कास्ट एंड क्रू
फिल्म की कहानी
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' की कहानी दुनिया भर में आई प्लेग महामारी से शुरू होती है। सावरकर के पिता को भी प्लेग बीमारी हो जाती है और अंग्रेजी पुलिस इस बीमारी से संक्रमित लोगों को जिंदा जला देती है। बचपन से ही सावरकर ने अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना किया होता है। जैसे-जैसे सावरकर बड़े होते हैं देशी को अग्रेजों की हुकूमत से आजाद कराने का उनका सपना और भी अटल होता जाता है। देश को आजादी दिलाने के लिए वो लंदन जाकर वकालत की पढ़ाई भी करते हैं। आजादी के लिए बनाए गए संगठन को मजबूत करने पर उन्हें कालापानी की सजा होती है। सजा काटने के बाद उन्हें महात्मा गांधी की हत्या की साजिश करने के आरोप में भी जेल भेज दिया जाता है। हालांकि सबूत ना मिलने पर उन्हें बाद भी जेल से रिहाई मिल जाती है। अगर आप भी सावरकर के जीवन को अच्छी तरह से जानना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। फिल्म कई सवालों उठाए गए हैं, जिनके उत्तर आपको मिलेंगे।
कलाकारों ने दी है शानदार परफॉर्मेंस
रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' का निर्देशन के करने के साथ-साथ अहम भूमिका भी निभाई है। उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई है। रणदीप हुड्डा ने विनायक दामोदर सावरकर का किरदार बड़े परदे पर निभाकर यह साबित कर दिया है कि वो कोई भी रोल बड़ी आसानी से निभा सकते हैं। उनके अंदर वो काबिलियत है। फिल्म में सावरकर की पत्नी यशोदाबाई की भूमिका अंकिता लोखंडे ने निभा है। अंकिता लोखंडे एक अच्छी अदाकारा हैं और उन्होंने इस किरदार के साथ भी न्याय किया है। फिल्म में सावरकर के बड़े भाई का रोल अमित सियाल ने अदा किया है, जिसकी खूब सराहना की गई है।
बता दें इंटरवल से पहले फिल्म थोड़ी धीमी है लेकिन इंटरवल के बाद रणदीप हुड्डा के डायरेक्टर ने अच्छी रफ़्तार पकड़ी है। फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर की कास्टिंग से आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। अहम किरदारों के अलावा गांधी, नेहरू और जिन्ना के लिए जिन एक्टर्स को चुना गया है, वो उनके जैसे दिखाई नहीं पड़ते हैं। सेट डिजाइनर नीलेश वाघ के काम को सभी ने काफी पसंद किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग कमाल की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
'मेरे बेटे होने से तुम उत्तराधिकारी नहीं होगे..' अभिषेक की फिल्म I Want to talk देख ऐसा क्यों बोले पापा अमिताभ बच्चन?
Naam Movie Review: बढ़िया कहानी के साथ ही अच्छी एक्टिंग का कॉम्बीनेशन है 'नाम', अनीस ने किया कमाल
'Pati Patni Aur Woh 2' में कार्तिक आर्यन संग बनेगी Raveena Tandon की जोड़ी !! सिजलिंग अवतार में आएंगी नजर
Bigg Boss 13 में Mahira Sharma की थी सिद्धार्थ शुक्ला संग ऐसी बान्डिंग, बताया कैसा था एक्टर का असली स्वभाव
'Singham Again' Box office collection: 21वें दिन अजय देवगन की फिल्म का हुआ बुरा हाल, 300 करोड़ी बनने का टूटा सपना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited