Tagaru Palya movie review

क्रिटिक्स रेटिंग

1.5

Jul 2, 2021

Tagaru Palya movie review: तगारू पाल्या प्रिमिटिव विषयों और अराजकता से निराश करती है। एक पारंपरिक शादी पर आधारित यह फिल्म एक बेमन से बनी दुल्हन, सीक्रेट लवर और बलिदान के लिए भेड़ की सहमति लेने जैसी बेतुकी बातों पर केंद्रित है। ज्यादा जानने के लिए फिल्म का रिव्यू पूरा पढ़ें...

Tagaru Palya movie review: गंभीर विषय पर कॉमेडी करने की बेतुकी सी कोशिश लगती है फिल्म, पढ़िए पूरा रिव्यू

Tagaru Palya movie review: सिनेमा के बारे में एक ये बात बिलकुल अच्छी नहीं है कि ये सामान्य जीवन के एक हिस्से के रूप में प्रिविटिज्म को बढ़ावा देता है। जहां जानवरों की बलि देना एक मजाक है। फिल्म में इस गंभीर विषय को एक मजाक के तौर पर दिखा कर, ऐसा लगता है इसे वैद्य दिखाने की कोशिश की गई है।

Tagaru Palya movie review: कहानी

तगारा पाल्या, जो कि एक पारंपरिक शादी के बीच में सेट एक कम बजट वाले दूरदर्शन सीरियल की तरह लगती है। जिसे एक ही स्थान पर शूट किया गया है। मौका है पारंपरिक शादी का, जहां ज्योति नाम की एक बेमन दुल्हन है और हम बेमन वाले दर्शक हैं। इस शादी के दौरान ही ज्योति की मां तारा अपनी बेटी को अपने सीक्रेट लवर से बात करते हुए सुन लेती है। इसते बाद बाकी फिल्म में तारा अपने पति (रंगन्या रघु) और वेडिंग प्लानर चिक्का (नागभूषण) को सिर्फ ये बताने की कोशिश कर रही है कि ज्योति किसी और से शादी करना चाहती है।
यह बेहद चिंता का विषय है कि हमारी फिल्मों में लड़कियां अपनी शादी के दिन ही भागने का क्यों चुनती हैं। एक दिन पहले क्यों नहीं? वैसे, तारा भाग नहीं रही है। वो सिर्फ अपने सीक्रेट लवर को प्री-वेडिंग फंक्शन पर आमंत्रित करती है, जहां एक भेड़ की बलि दी जाने वाली है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बलि देने से पहले भेड़ से उसकी सहमति मांगी जाती है। यहां रिवाज है कि बलि देने वाला जानवर खुद अपनी बलि देने से पहले हां में सर हिलाए, जो कि काफी अजीब है। ऐसा लगता है कि फिल्म के जरिए बलि वध को एक नई वैधता प्राप्त करने का प्रयास किया गया हो।

Tagaru Palya movie review: परफॉर्मेंस

फिल्म में हर एक एक्टर ने बेतुके एक्सप्रेशन दिए हैं। किरदारों के लेखन में भी काफी कमी है। फिल्म में जब दुल्हन अपने सीक्रेट लवर के कानों में मीठी-मीठी बातें करती है तो उसे भी नैरेटिव के तौर पर दिखाया गया है। वहीं दुल्हन के दूल्हे कार्तिक के आने पर जरूरत से ज्यादा कॉमेडी होने लगती है। जो कि केवल अंग्रेजी में बोलता है।

Tagaru Palya movie review: कंक्लूजन

इस शादी के ईर्द गिर्द घूमती 48 घंटे की फिल्म को देखने के बाद मेरा सिर घूम रहा है। ऐसा लगता है कि मेकर्स को एक खूबसूरत पहाड़ी लोकेशन मिली और फिर उन्होंने उसके इर्द-गिर्द कहानी लिखने का फैसला किया। क्या कुछ साउथ इंडियन क्रिटीक्स ने सच में इस खराब फिल्म को एंजॉय किया है? या क्या वे सिर्फ पवित्र विषय का सम्मान कर रहे थे?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021