Thank God Movie Review & Rating: थैंक गॉड देखने का बना रहे हैं प्लान? टिकट बुक करने से पहले यहां जानें कैसी है अजय देवगन की फिल्म
Ram Setu Movie Review & Rating in Hindi: थैंक गॉड का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है और अब सभी सिनेमाघरों में जाकर पूरी फिल्म एंजॉय करने वाले हैं। लेकिन फिल्म देखने जाने से पहले पढ़ लें थैंक गॉड का रिव्यू...
कास्ट एंड क्रू
Thank God Movie Review & Rating in Hindi: मंगलवार, 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दो फिल्में एकसाथ रिलीज हो चुकी हैं। एक तरफ जहां अक्षय कुमार की राम सेतु लेकर चर्चाएं हैं तो वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म थैंक गॉड में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकरिया, सुनीर खेत्रपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मरकन्द अधिकारी, फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त के रोल में नजर आए हैं। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब सभी सिनेमाघरों में जाकर पूरी फिल्म एंजॉय कर सकते हैं। लेकिन फिल्म देखने जाने से पहले पढ़ लें थैंक गॉड का रिव्यू...
थैंक गॉड की कहानी
थैंक गॉड एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन इंद्र कुमार द्वारा किया गया है। फिल्म की कहानी अयान कपूर (सिद्धार्थ मल्होत्रा) के एक्सीडेंट से शुरू होती है, जिसके बाद वह यमलोक पहुंच जाता है। वहां अयान, चित्रगुप्त से मिलता है, जो उसके साथ 'गेम ऑफ लाइफ' खेलता है। इस गेम में अगर वह जीतता है तो उसे उसका जीवन वापस मिल जाएगा, वरना वह मारा जाएगा और उसे हमेशा के लिए यमलोक में ही रहना पड़ेगा। खेल शुरू होता, एक-एक करके उसके क्रोध, ईर्ष्या और वासना का टेस्ट लिया जाता है। यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा की वह इस गेम में जीतता है या हारता।
थैंक गॉड में एक्टिंग
थैंक गॉड, साल 2003 में जिम कैरी की आई फिल्म नो ब्रूस ऑलमाइटी की रीमेक है जिसे गॉड तुस्सी ग्रेट हो में रीमेक किया गया था। फर्स्ट हाफ में इंद्र कुमार ने अपने लीड मैन सिद्धार्थ मल्होत्रा के आकर्षण का अच्छा इस्तेमाल किया। आत्म-जुनूनी हीरो अयान कपूर के रूप में, सिद्धार्थ ने अच्छा काम किया है और वो एक्टिंग में काफी सहज महसूस करते हैं। वह पिछली अन्य फिल्म की तुलना में थैंक गॉड में कॉमेडी के साथ काफी अच्छे लगे हैं। स्वर्ग और नर्क के सीन्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सीजीआई प्रभावशाली है। आपको यह महसूस कराने का पूरा सेटअप है कि आप एक रियलिटी गेम शो के एपिसोड देख रहे हैं, जिसकी कहानी कहने का एक अनूठा तरीका है। अजय देवगन का किरदार चित्रगुप्त आधुनिक और पुराने का मिश्रण है और ऐसा लगता है कि वह किरदार के साथ मस्ती कर रहे हैं।
फिल्म अपने अलग कॉनसेप्ट के कारण दर्शकों की रुचि को बनाए रखने में विफल रहती है। कहानी भी लड़खड़ाती है और आपको लगता है कि आप एक डे ड्रीम में फंस गए हैं। वहीं रकुलप्रीत का कॉप एक्ट मिसफायर है। आपको बता दें, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की साथ यह तीसरी फिल्म होगी। जबकि सिद्धार्थ और अजय पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited