Bhumi Pednekar,Shehnaaz Gill,Kusha Kapila

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Jul 2, 2021

2 hr 25 mins

Thank You For Coming Review Hindi: भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी में महिलाओं के सेक्सुअल डिजायर को दिखाया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।

कास्ट एंड क्रू

Bhumi Pednekar

Shehnaaz Gill

Kusha Kapila

Thank You For Coming Review Hindi: भूमि की गर्ल गैंग ने मचाया धमाल, शहनाज की एक्टिंग ने जीता दिल

Thank You For Coming Review Hindi : भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में भूमि के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन करन बुलानी ने किया है। फिल्म में अनिल कपूर और करण कुंद्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को रिया कपूर और एकता कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इससे पहले रिया वीरे दी वेडिंग लेकर आई थी। अगर आप भी थैंक यू फॉर कमिंग देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म।
फिल्म की कहानी
फिल्म में भूमि पेडनकर ने 30 साल की लड़की की भूमिका निभाई है। भूमि को 30 साल की उम्र तक ऑर्गेज्म महसूस नहीं हुआ है। वो इस एहसास को महसूस करना चाहती हैं। इसी के साथ वो अपने जीवन में सच्चे प्यार की तलाश करती है। भूमि की मदद इसमें उसके कुछ दोस्त करते हैं। क्या भूमि के जीवन में सच्चे प्यार की तलाश पूरी हो पाएगी या नहीं। इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
कलाकारों की एक्टिंग
फिल्म में भूमि ने अपने किरदार को अच्छी तरह से निभाया है। उनके साथ शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका में है। शहनाज के वन लाइनर और कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। शहनाज को स्क्रीन पर बहुत ज्यादा स्पेस नहीं मिला है। वहीं, कुशा कपिला ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने ठीक-ठाक एक्टिंग की है।
फिल्म की कहानी को काफी मॉर्डन रूप दिया गया है। इस वजह से कई जगह लगता है कि फिल्म में कुछ भी दिखाया गया है। कई जगह पर फिल्म की कहानी बोरिंग लगती है। भूमि की एक्टिंग कई जगह पर ओवर ड्रामा लगती है। फिल्म का निर्देशन करन बुलानी ने किया है। करन बतौर निर्देशक फिल्म की कहानी को पर्दे पर ढंग से नहीं उतार पाए है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins