The Archies Review: मारधाड़ वाले सिनेमा के बीच ताजी हवा जैसी है 'द आर्चीज', लाइमलाइट ले गए मिहीर और वेदांग

The Archies Movie Review: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर जोया अख्तर की 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना और मिहीर आहूजा ने मुख्य भूमिका अदा की है।

The Archies

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5
द आर्चीज मूवी रिव्यू

'द आर्चीज' मूवी रिव्यू

कास्ट एंड क्रू

suhana Khan

agastya nanda

vedang raina

mihir ahuja

khushi kapoor

The Archies Movie Review: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। जोया अख्तर के निर्देशन में तैयार हुई 'द आर्चीज' (The Archies) में अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, वेदांग रैना, मिहीर आहूजा, अदिति डॉट और युवराज मेंडा जैसे कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका अदा की है। बता दें कि ये मूवी सुहाना खान, वेदांग रैना, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की डेब्यू मूवी थी, जिसमें हर किसी ने अपने-अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन वह डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' से लोगों की उम्मीदों पर खरे उतर पाए हैं या नहीं, ये हम इस रिव्यू के जरिए जानते हैं।
क्या है 'द आर्चीज'
जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (The Archies) में सुहाना खान ने वेरॉनिका का रोल निभाया है तो वहीं खुशी कपूर बेटी, अगस्त्य नंदा आर्ची, मिहीर आहूजा जगहेड, अदिति डॉट एथेल मग्स, युवराज मेंडा डिल्टन डॉइली और वेदांग रैना रेगी के तौर पर नजर आए हैं। 'द आर्चीज' कॉमिक से ली गई इस फिल्म की कहानी 1960 के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सात लोगों की दोस्ती, उनका रोमांस और बॉन्डिंग के साथ-साथ रिवरडेल शहर के साथ उनका प्यार दिखाया गया है, जो कि डेवलपर्स के हाथों में चला जाता है। वे डेवलपर्स रिवरडेल में मौजूद 'द ग्रीन पार्क' को बर्बाद कर वहां एक लैविश होटल बनाने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि डेवलपर्स का ये प्लान रिवरडेल के आम लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित करता है। ऐसे में आर्चीज गैंग मामले को अपने हाथों में लेती है और अपने शहर को बचाने के लिए जंग छेड़ देते हैं।
कैसा है 'द आर्चीज' का लेखन और निर्देशन
'द आर्चीज' (The Archies) फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, दर्शकों को अच्छी लगेगी। 2 घंटे और 23 मिनट की इस फिल्म में दर्शकों को बहुत ची चीजें देखने को मिलेंगी। इस फिल्म को रीमा कागती और आयशा के साथ जोया अख्तर ने भी लिखा है, जिससे फिल्म में कहीं कमी की जगह ही नहीं बचती है। वहीं 'द आर्चीज' की सिनेमेटोग्राफी, कॉस्ट्यूम और छोटी से छोटी चीजें मूवी में जान फूंकने का काम करती है, चाहे वह किरदार की बारीकी हो या फिर सड़क पर लगा टेलीफोन टावर। फिल्म का प्लॉट भले ही कमजोर लगेगा, लेकिन 'द आर्चीज' को देख ऐसा लगेगा, जैसे इंसान कॉमिक की दुनिया में खो गया है।
'द आर्चीज' में कहां रह गई कमी
'द आर्चीज' (The Archies) में भले ही ढेर सारे किरदार हैं, लेकिन इनके पीछे की कहानियों में कमी देखने को मिली। ये चीज दर्शकों में किरदारों के बारे में और जानने की इच्छा पैदा करती है। आर्ची गैंग के बारे में फिल्म में थोड़ी बहुत चीजें बताई गई हैं, लेकिन ये भी दर्शकों को अधूरी लग सकती हैं। इसके अलावा कुछ वक्त पर कलाकारों के पास डायलॉग्स की कमी भी महसूस की गई। फिल्म का प्लॉट दर्शकों को खासा इंप्रेस नहीं कर पाएगा। मेकर्स ने पूरी फिल्म को 2 घंटे में समाने की कोशिश की है, जिससे किरदार और कहानियां अधूरे से रह गए हैं।
'द आर्चीज' में कैसी रही सबकी परफॉर्मेंस
'द आर्चीज' में वेरॉनिका यानी सुहाना खान का किरदार ग्लैमर से भरूप था। फिल्म में उसे भले ही बिगड़ैल दिखाया गया है, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ हमेशा खड़ी नजर आई। सुहाना ने इस किरदार को बखूबी अदा किया है। सुहाना की डायलॉग डिलीवरी के साथ-साथ डांस मूव्स भी कमाल के रहे। उनकी परफॉर्मेंस देख कह सकते हैं कि सुहाना ने जान फूंकने की पूरी कोशिश की है। वहीं खुशी कपूर ने भी अपनी डायलॉग डिलीवरी और अंदाज से परफॉर्मेंस बेहतर बनाने की पूरी कोशिश की है। हालांकि कुछ जगह वह अपने किरदार को और बेहतर कर सकती थीं।
'द आर्चीज' (The Archies) में अगस्त्य नंदा ने 17 साल के आर्ची की भूमिका बखूबी अदा की है। उम्र के हिसाब से चेहरे पर तो अगस्त्य के मासूमियत दिखी ही, साथ ही दुनिया को बदलने का जज्बा भी नजर आया। 'द आर्चीज' में वेदांग रैना का किरदार किसी को भी उनसे प्यार करने के लिए मजबूर कर सकता है। उनका रोल देख कह सकते हैं कि इसे उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था। मिहीर आहूजा अपने किरदार से सारी लाइमलाइट बटोर ले गए। वह अपनी परफॉर्मेंस के साथ लोगों का फेवरेट बनने के लिए परफेक्ट हैं। युवराज मेंधा अपने चंद डायलॉग से ही दिल खुश कर गए। इनसे इतर अदिति डॉट ने भी अपने किरदार से जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
'द आर्चीज' पर क्या है समीक्षक की राय
'द आर्चीज' (The Archies) एक्शन से भरपूर सिनेमा की दुनिया में एक ताजा हवा के झोंके की तरह है, जो लोगों को अलग ही एहसास दिलाता है। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक और गानों ने इसे और दिलचस्प बना दिया है। सिंपल होने के बाद भी 'द आर्चीज' मजेदार और ऑथेंटिक महसूस होती है। हालांकि कुछ जगह मूवी में ऐसी रह गई है, जिसे और मजबूत बनाया जा सकता था। लेकिन ये दर्शकों को इतना ज्यादा परेशान नहीं करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited