The Marvels Movie review: Brie Larson, Iman Vellani और Teyonah Parris स्टारर फिल्म है एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज, फैंस के लिए साबित होगी ट्रीट...
The Marvels Movie review: ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टेयोना पैरिस स्टारर द मार्वल्स एमसीयू की नई कड़ी है। जो कि कैप्टन मार्वल का अगला पार्ट भी कही जा सकती है। इस हफ्ते अगर आप भी इस फिल्म को देखने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो उससे पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू...
Marvels Movie review
कास्ट एंड क्रू
The Marvels Movie review: फिल्म के बारे में...
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की 33वीं फिल्म ‘द मार्वल्स’2019 के कैप्टन मार्वल का अगला पार्ट कहा जा सकता है। जिसमें ब्री लार्सन, इमान वेल्लानी और टेयोना पैरिस ने काम किया है। ये फिल्म शुक्रवार, 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।The Marvels Movie review: प्लॉट
फिल्म की शुरुआत कैप्टन मार्वल या कैरोल डेनवर्स के साथ होती है। जो अपने अतीत के साथ अपने वर्तमान को मिलाते हुए स्पेसशिप में अकेले गैलेक्सी में घूम रही है। हालांकि इंटर-गैलेक्टिक टाइमलाइन में अचानक हुए ब्रीच के चलते उसका सामना नए क्री नेता, डार-बेन से होता है, जिसने तबाही मचाने की क्षमता वाली एक शक्तिशाली आर्टीफैक्ट की खोज की है। गौरतलब है कहानी कैरल डेनवर्स, मोनिका रामब्यू और कमला खान को एक साथ लाती है क्योंकि तीनों क्री विलेन डार ब्रेन को खत्म करने के मिशन पर हैं। दरअसल क्री सभ्यता वाले हाला नाम के प्लैनट पर सारा जीवन तहस-नहस हो गया है। जिसका पीछे की वजह है कैप्टन मार्वल की ओर से की गई कुछ गलतियां। इस ग्रह पर सूरज तेजी से बुझ रहा है, साथ ही हवा और पानी भी खत्म हो चुका है। ऐसे में अपने ग्रह को बचाने के लिए डार बेन एक क्वांटम बैंड की मदद से दूसरे ग्रह से हवा, पानी और सूरज को चुराने की कोशिश कर रही है। वहीं उसके इस मनसूबे को रोकने के लिए कैप्टन मार्वल एक मिशन पर निकली हैं। जिसमें उनका साथ देंगी मिस मार्वल और मोनिका रैमब्यू।
The Marvels Movie review: रिव्यू
ईमानदारी से कहें तो, लगभग एक घंटे और 45 मिनट की द मार्वल्स में ऐसा लगता है कि सब कुछ काफी तेजी से हो रहा है। जिसकी वजह से फिल्म से लोगों का इमोशनल कनेक्स नहीं हो पाया है। ऐसा लगता है जैसे फिल्म से जरूरी हिस्से ही गायब कर दिए गए हैं। वहीं कैरल, मोनिका और कमला की तिकड़ी को डार-बेन का मुकाबला करने के लिए अचानक एक साथ लाया जाता है, जिससे उनके किरदारों को ज्यादा डेवलप नहीं किया जा सका है।हालांकि तीनों सुपर वुमंस के बीच कंफ्यूजन के चलते होने वाली कॉमेडी आपको पसंद आएगी। जबकि लार्सन, पैरिस और वेल्लानी एक अंतरिक्ष ग्रुप के तौर पर एंटरटेनिंग परफॉर्मेंस देते हैं। फिल्म एडिटिंग के मामले में काफी कसी हुई है। साथ ही फिल्म आपको मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के भविष्य को लेकर भी इशारा देती है।
The Marvels Movie review: कंक्लूजन
फिल्म ‘द मार्वल्स’ मार्वल फैंस के लिए एंटरटेनिंग साबित हो सकती है। फिल्म में डार बेन के किरदार में जाव एस्टन ने बेहतरीन काम किया है। वहीं डेनवर, खान और रामब्यू के बीच उभरते संबंध सभी वूमेन सेंट्रिक मार्वल फिल्मों के लिए बड़ा स्कोप प्रदान करती है। फिल्म इस वीकेंड देखने के लिए एक एंटरटेनिंग ऑप्शन है।देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited