The Other Zoey Movie Review: औसत कहानी में Josephine Langford और Drew Starkey ने डाल दी जान

The Other Zoey Movie Review: फेस्टिव सीजन के दौरान अगर आप रोमांटिक मूवी देखना चाहते हैं तो 'द अदर जोई' आपका कुछ एंटरटेनमेंट कर सकती है। हालांकि इस मूवी से कुछ भी एक्सपेक्ट करना बोईमानी होगा क्योंकि द अदर जोई की कहानी में नयापन नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई द अदर जोई कैसी है?

The Other Zoey

क्रिटिक्स रेटिंग

2

Romantic Comedy

Realease Date

Oct 20, 2023
Untitled design

Untitled design

The Other Zoey Movie Review: कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही ओटीटी पर लगातार वेब शोज और वेब मूवीज रिलीज हो रही हैं। इनमें से कइयों में बड़े कलाकार दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन उनकी कहानी में दम नहीं है तो कई सारे वेब शोज और वेब मूवीज ऐसी हैं, जिनकी कहानी में दम है लेकिन कलाकार उतने फेमस नहीं हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'द अदर जोई' को लेकर भी दर्शक काफी एक्साइटेड थे लेकिन क्या ये उम्मीदों पर खरी उतर पायी है? आइए आपको बताते हैं...

The Other Zoey की कहानी

किसी भी रोमांटिक कॉमेडी मूवी का एक सेट फॉर्मूला होता है। इसके लीड कैरेक्टर्स को प्यार में भरोसा नहीं होता है और फिल्म के अंत तक दोनों को प्यार का अनुभव होता है और इनकी दुनिया खूबसूरत हो जाती है। 'द अदर जोई' की कहानी भी कुछ नया ऑफर नहीं करती है बल्कि इसी फॉर्मूले को भुनाती दिखाई देती है। फिल्म 'द अदर जोई' की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसको प्यार में बिल्कुल भरोसा नहीं है। ये दो ऐसे लोगों पर प्यार का टेस्ट करती है, जो एक-दूसरे से काफी अलग हैं। हालांकि अंत में ये दोनों भी प्यार में पड़ जाते हैं और मूवी की हैप्पी एंडिंग हो जाती है। फिल्म 'द अदर जोई' की कहानी में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इसमें लीड किरदार जोसफिन लैंगफोर्ड और ड्रू स्टार्की ने निभाए हैं, जिनकी केमिस्ट्री कमाल की है। इन दोनों को स्क्रीन पर साथ में देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आती है।

The Other Zoey की खासियतें

फिल्म 'द अदर जोई' की कहानी में नयापन नहीं है लेकिन इसके लीड कैरेक्टर्स जोसफिन लैंगफोर्ड और ड्रू स्टार्की की केमिस्ट्री इस खामी को ढकने की कोशिश करती है। जोसफिन लैंगफोर्ड और ड्रू स्टार्की के बीच फिल्माए गए सीन्स काफी अच्छे हैं और दर्शक इन्हें देखकर एन्जॉय करते हैं। फिल्म में इन दोनों ने शानदार काम किया है और दर्शकों को बांधने रखा है। जोसफिन लैंगफोर्ड और ड्रू स्टार्की की शानदार एक्टिंग के अलावा इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है, जो दर्शकों के जहन में रहेगा। फिल्म 'द अदर जोई' में दिखाई गई लोकेशन्स खूबसूरत हैं। फिल्म के डायरेक्टर ने मूवी को खूबसूरत जगहों पर शूट किया है।

The Other Zoey की खामियां

फिल्म 'द अदर जोई' की कहानी दर्शकों को कुछ भी नया ऑफर नहीं करती है, इसके साथ-साथ इस मूवी के डॉयलॉग्स भी पुराने ही हैं। फिल्म में डायरेक्टर ने लव ट्रायंगल भी बनाने की कोशिश की है लेकिन वो भी इस लव स्टोरी की बोरियत खत्म नहीं कर पाया है। फिल्म में दिखाया गया लव ट्रायंगल खिंचा-खिंचा सा महसूस होता है। क्योंकि 'द अगर जोई' एक रोमांटिक मूवी है, जिस कारण इसमें दिखाई गई लोकेशन्स खूबसूरत हैं लेकिन उनकी वजह से मूवी खूबसूरत नहीं बन पाती है। बीते सालों में भारतीय दर्शकों ने बहुत कम ही ऐसी रोमांटिक मूवीज देखी हैं, जो उन्हें याद रही हैं। 'द अदर जोई' उस लिस्ट में शामिल नहीं हो पाएगी।

आखिसी फैसला

अगर आप सोच रहे हैं कि आपको 'द अदर जोई' देखनी चाहिए या फिर नहीं तो हम यही कहेंगे कि अगर आप घर पर अकेले हैं और आपके पास कोई काम नहीं है तो अमेजन प्राइम वीडियो की ये मूवी आप देख सकते हैं। फिल्म से कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करेंगे तो अच्छा रहेगा क्योंकि ये कुछ भी ऑफर नहीं करती है। हम द अदर जोई को 2 स्टार्स देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Sky Force Movie Review रगो में देशभक्ति का खून दौड़ाने का काम करती है अक्षय-वीर की फिल्म एक्शन से लेकर डायलॉग तक फैंस को पसंद आएगी ये चीज

akshay kumar,veer pahariya,sara ali khan,nimrat kaur,sharad kelkar

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited