Three Of Us Review (credit pic: instagram)

Shefali Shah,Jaydeep Ahlawat

क्रिटिक्स रेटिंग

2.5

Nov 3, 2023

Three Of Us Review Hindi: शेफाली शाह (Shefali Shah) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की फिल्म थ्री ऑफ अस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का निर्देशन अविनाश अरुण धावरे ने किया है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें कैसी है फिल्म?

कास्ट एंड क्रू

Shefali Shah

Jaydeep Ahlawat

Three Of Us Review: शेफाली शाह और जयदीप अहलावत की एक्टिंंग ने जीता दिल, जानें कैसी है थ्री ऑफ अस

Three Of Us Review: अविनाश अरुण धावरे की फिल्म थ्री ऑफ अस सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में जयदीप अहलावत, शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में स्वानंद किरकरे, कांदबरी कदम, रासिका आगशे ने अहम रोल निभाया है। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि 50 साल के आस-पास मनुष्य के अंदर अलग-अलग भावनाएं आती है। उस उन गलतियों का एहसास होता है जिसे वो कभी यूं ही छोड़ आया था। वहीं, बचपन का प्रेम निष्छल होता है क्या जो बातें हमें बचपन में महसूस होती थी वो हम किसी और से कह पाएंगे। क्या शादी के बाद हमारा पार्टनर उन बातों को समझ पाएगा। इसी ताने बाने के इर्दगिर्द फिल्म थ्री ऑफ अस की कहानी है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की मुख्य कलाकार शैलजा (शेलाफी शाह) एक मध्यम वर्गीय गृहणी है जो Dementia नाम की बीमारी से पीड़ित है। वो इस बीमारी के शुरुआती चरण में है। वो अपने पति दीपांकर देसाई के साथ कोंकण घूमने जाती है। शैलजा अपनी बीमारी से पहले अपनी टू डू लिस्ट को पूरा करना चाहती है। इस जर्नी के दौरान वो अपने बचपन की यादों की फिर से जीती है।
फिल्म का निर्देशन
अविनाश अरुण ने फिल्म का निर्देशन काफी अच्छा है। लेकिन कई जगहों पर काफी बोरिंग लगती है। फिल्म में शेफाली ने एक सामान्य सी महिला का किरदार निभाया है। जयदीप अहलावत ने एक बार फिर अपने काम से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी काफी स्लो है।
किन लोगों को देखनी चाहिए फिल्म
अगर आपके दिल में भी कोई बचपन का सपना है जिसे आप जीना चाहते हैं तो ये फिल्म उन लोगों को पसंद आएगी। अगर आप शेफाली शाह और जयदीप अहलावत के फैन है तो जरूर ये फिल्म देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins