Ulajh Movie Review
क्रिटिक्स रेटिंग
3.5
Jul 2, 2021
Ulajh Review: उम्दा कहानी में जाह्नवी-गुलशन की बेमिसाल एक्टिंग, फॉरेन सर्विसेज में राजनीति का गजब कॉकटेल
Ulajh Review in Hindi: भारतीय विदेश सेवा ऑफिसर सुहाना भाटिया लंदन में भारत के उप उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त होने के बाद धोखे और राजनीति के जाल में फंस जाती हैं। खुद को बंधनों से मुक्त करने के लिए उन्हें कई लड़ाइयां लड़नी पड़ती हैं। सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी जंगली पिक्चर्स की 'उलझ' में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और मियांग चांग ने लीड रोल में नजर आ रहे हैं। यहां फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
Ulajh Movie Review: स्टोरी
सुहाना भाटिया (जान्हवी कपूर) अपने ताकतवर परिवार के साथ काठमांडू में रहती हैं। वह देश के साथ अपने 'रिश्ते' के कारण ब्रेकअप से जूझ रही हैं। युवा आईएफएस अधिकारी को अपने पिता को इम्प्रेस करना है, जिनका काफी सम्मान है। सुहाना का टैलेंड उन्हें लंदन में भारत के उप उच्चायुक्त के पद तक ले जाती है। सुहाना लगातार अपने पिता को प्रूव करने में लगी हुई है। हालांकि, जब नकुल (गुलशन देवैया) उसके जीवन में आता है, तो उसकी जिंदगी बदलने लगती है। लंदन में अकेले रहने वाली सुहाना को नकुल का सहारा मिलने लगता है। हालांकि, कुछ ही समय में उसकी जिंदगी झूठ, फरेब, अपराध और राजनीति के जाल में उलझने लगती है। इसे खत्म करने के लिए सुहाना जो प्लान बनाती है, यह फिल्म इसी के इर्द-गिर्द है।
स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स
उलझ का सस्पेंस और ट्विस्ट व टर्न फिल्म को बोरिंग नहीं होने देते हैं। सुहाना पढ़ी-लिखी और इतनी तेज दिमाग वाली होने के बाद भी दलदल में फंसने से खुद को बचा नहीं पाती। सुहाना के साथ उनके मां-बाप का रिश्ता देखना भी काफी दिलचस्प है। फिल्म में दिखाया जाता है कि सिस्टम की खामियों का शिकार एक व्यक्ति कैसे हो जाता है। सुहाना और नकुल के बीच पैदा हुआ तनाव इस हद तक चुभता है कि आप फिल्म छोड़ने की सोचते भी नहीं हैं। फिल्म होने वाले एक के बाद एक खुलासे आपको मूवी से बांधे रखते हैं।
'उलझ' में अतिका चौहान ने डायलॉग लिखे हैं। हमें कहना होगा, 'पूरा का पूरा शेर खा गई'! फिल्म के कैरेक्टर्स के डायलॉग सच में बेहतरीन हैं। वह सीधा दिल में उतर आते हैं जो इसकी सबसे ज्यादा खास बात है।
एक्टिंग और परफॉर्मेंस
रोमांस और ड्राम से बाहर निकलते हुए, जान्हवी कपूर ने अपने भोलेपन के साथ सुहाना भाटिया को बेहतरीन अंदाज से निभाया है। वह बहादुर और स्वतंत्र है लेकिन साथ ही मतलबी दुनिया का सामना करने के लिए बहुत कमजोर भी है। अपने देश की रक्षा के लिए उसका धैर्य और इच्छा शक्ति उसे अपनी सीमाओं को चुनौती देने के लिए मजबूर करती है। जान्हवी ने ईमानदारी से एक्टिंग की है। वहीं गुलशन देवैया की एक्टिंग ने तो फिल्म में जान फूंक दी है। उन्हें उलझ में सबसे अच्छा रोल मिला है और एक बेहतरीन परफॉर्मेंस से उन्होंने इस किरदार को और भी बेहतर बना दिया है। गुलशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय सिनेमा में इस समय मौजूद सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। गिरगिट की तरह उन्होंने फिल्म में कई रंग बदले हैं।
रोशन मैथ्यू का किरदार समय के साथ बढ़ता जाता है। वह फिल्म में कॉमडी को बेहतरीन अंदाज से मिक्स करते हैं और स्टोरी को आगे ले जाते हैं। उलझ की सीक्वल बनाया जाता है तो मैथ्यू का रोल और भी अच्छा होने वाला है। इसके अलावा फिल्म मेंराजेश तैलंग, आदिल हुसैन और मियांग चांग ने भी अच्छा काम किया है।
फिल्म देखें या नहीं?
अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर पॉलिटिकल ड्रामा देखना पसंद है तो उलझ आपके लिए पर्फेक्ट च्वाइस है। क्योंकि फिल्म का म्यूजिक आपको एक अच्छा थिएट्रिकल एक्सपीरियंस देती है। यही वजह है कि आपको उलझ को सिनेमाघरों में मिस नहीं करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited