Vanvaas Movie in Hindi

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Vanvaas Movie Review: नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा ने दिलाई अपने घर की याद, क्या देखने लायक है अनिल शर्मा की वनवास?

Vanvaas Movie Review: गदर 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Kapoor) के लिए पिछला साल किसी सुनहरे सपने की तरह रहा है। उनकी फिल्म ने बड़े पर्दे पर कई धमाकेदार रिकॉर्ड्स को धराशायी कर दिया। सनी देओल स्टारर इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इस बीच अब अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर ली है। वनवास को एक फैमिली फिल्म की तरह, दर्शकों के सामने पेश किया गया है। परिवारिक रिश्तों की एक दिल छू लेने वाली, जो आपकों अपने घर की याद दिलाने वाली है। फिल्म की कहानी काफी सिंपल हैं और उन लोगों पर सीधा वार करती है जो परिवार की वैल्यू भूलते जा रहे हैं। क्या सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखना सही है? यहां इसका जवाब जानते हैं।

कहानी

फिल्म अपनी दिल छू लेने वाली कहानी के लिए खास है, जिसे अनिल शर्मा ने लिखा है। उन्होंने कहानी में ह्यूमर, टकराव और माफी को बहुत ही खूबसूरती से पिरोया है। लीड रोल में मौजूद नाना पाटेकर के इर्द-गिर्द ही पूरी कहानी घूमती हैं, वह एक ऐसे परिवार के मुखिया हैं जहां रिश्ते बिखरते जा रहे हैं और सभी लोग एक परिवार के बारे में सोचने की जगह अपने-अपने बारे में सोचने लगे हैं। वहीं उनके साथ उत्कर्ष शर्मा ने अपनी सादगी भरी एक्टिंग से सभी का ध्यान खींचा है।

एक्टिंग और परफॉर्मेंस

फिल्म में नाना पाटेकर की एक्टिंग दमदार है। एक एक्टर के तौर पर वह खुद को कई बार साबित कर चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने अपनी काबीलियत को दिखाया है। वह इमोशनल सींस काफी बेहतरीन अंदाज से करते हैं। वहीं दूसरी ओर उत्कर्ष शर्मा भी धीरे-धीरे एक बेहतरीन एक्टर को तौर पर उभरते दिख रहे हैं। गदर 2 में अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें खूब सराहना मिली। इसके बाद अब वनवास में भी उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से खुद को साबित कर दिया है। फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने भी मूवी में अपना अच्छा योगदान दिया है।

डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और डायरेक्शन अच्छा है। अनिल शर्मा ने अपने अनुभव का सही तरह से इस्तेमाल किया है। गदर 2 जैसे एक्शन-ड्रामा फिल्म के बाद एक फैमिली स्टोरी पर काम करना, अनिल के टैलेंट को दिखाता है। परिवार के माहौल को उन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ दिखाया है, जिससे फिल्म काफी इमोशनल हो जाती है। बैकग्राउंड म्यूजिक पूरी तरह से फिल्म में जान फूंक देता है। हालांकि फिल्म बनाते वक्त अनिल शर्मा से एक चूक हो गई है। मूवी का सेकंड हाफ थोड़ा स्लो हो जाता है, कुछ सींस ऐसे हैं जिनपर कैंची चलाई जा सकती थी और छोटे किए जा सकते थे। पर इसके परे भी फिल्म अच्छी दिख रही है।

फिल्म देखें या नहीं?

एक्शन, थ्रिलर और हॉरर कॉमेडी फिल्मों के इस दौर में फैमिली फिल्म काफी कम ही रिलीज हो रही हैं। वनवास एक ऐसी मूवी है, जिसमें एक अच्छी कहानी को भावनाओं के साथ दर्शकों के आगे परोसा गया है। फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं तो इस फिल्म को देखने का प्लान बनाया जा सकता है। हालांकि यह फिल्म आपको कुछ आउट ऑफ द बॉक्स या एकदम हटकर वाली कहानी नहीं दिखाने वाली है, हालांकि इस फिल्म को देखते हुए आप एक अच्छा फैमिली टाइम एंजॉय कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021