varun Dhawan,Kriti Sanon,Abhishek Bannerjee,Deepak Dobriyal

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Nov 25, 2022

2 hr 30 mins

Varun Dhawan and Kriti Sanon Film Bhediya Review: वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कैसी है फिल्म।

कास्ट एंड क्रू

varun Dhawan

Kriti Sanon

Abhishek Bannerjee

Deepak Dobriyal

Bhediya Movie Review & Rating: वरुण धवन ने जीता दर्शकों का दिल, फिल्म देखने से पहले जान लें कैसी है 'भेड़िया'

Bhediya Film Review : वरुण धवन (varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। पहली बार दर्शकों को क्रिएचर कॉमेडी फिल्म देखने का अनुभव मिलेगा। ये लोगों के लिए एक नया जॉनर है। फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर तक दर्शकों को खूब पसंद आया है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए फिल्म का रिव्यू।
भेड़िया का निर्देशन
अमर कौशिक ने सभी को किरदारों को फिल्म में उनका स्पेस दिया है। वो अक्सर कोशिश करते हैं कि दर्शकों को थिएटर्स में कुछ नया अनुभव मिले। फिल्म में वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल किया गया है। अमर कौशिक इससे पहले स्त्री और बाला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
भेड़िया में वरुण - कृति की एक्टिंग
फिल्म में वरुण धवन ने भास्कर नाम के लड़के का किरदार निभाया है। उनके शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को सरप्राइज कर दिया। वरुण ने अपने किरदार को अच्छी तरह से निभाया, लेकिन फिल्म की कहानी कई जगह पर कमजोर लगी। अभिषेक बनर्जी ने अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबका दिल जीत लिया। डॉक्टर के रोल में कृति का बहुत ही लीमिटेड रोल है। पालनी और दीपक को साथ में देखना काफी मजेदार है। फिल्म के सभी कलाकार ने अपने किरदार को प्रभावी तरीके से निभाया है।
भेड़िया की कहानी
फिल्म की कहानी मेट्रो सिटी भास्कर (वरुण धवन) के साथ शुरू होती है जिसे अरुणाचल प्रदेश के जीरो में रोड बनाने का काम दिया जाता है। भास्कर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए जंगल के बीच से रोड बनाने का फैसला करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात मिस्टरा पांडा (दीपक डोबरियाल) से होती है। दीपक गांववालों और वरुण के बीच कम्युनिकेटर का काम करता है। वो भास्कर को विषाणु की कहानी सुनाता है, जो जंगल को नुकसाने पहुंचाने वाले लोगों को काटता है। काम से वापस लौटते समय भास्कर को भेड़िया काट लेता है। इसके बाद वो धीरे-धीरे भेड़िया बनने लगता है। अब भास्कर दोबारा इंसान बनता है या नहीं। विषाणु का क्या होता है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins