Viduthalai Part 2 Movie Review
क्रिटिक्स रेटिंग
3.5
Jul 2, 2021
Viduthalai Part 2 Movie Review: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता वेत्रिमारन हिट फिल्म 'विदुथलाई' का सीक्वल आज रिलीज हो गया है। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म का रिव्यू कैसा है। इस पीरियड क्राइम थ्रिलर में सोरी और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आ रहे हैं।
Viduthalai Part 2 Movie Review: विजय सेतुपति ने निभाया महाराजा जितना दमदार रोल, सीट की पेटी बांधे रखने पर मजबूर करेगी फिल्म
Viduthalai Part 2 Movie Review: सोरी और विजय सेतुपति की वुदुथलाई पार्ट 1 को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस पार्ट के बाद से ही फैंस दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे। अब लंबे इंतजार के बाद 20 दिसंबर को इसका सीक्वल रिलीज हो गया है। सीक्वल की शुरूआत कुमारेसन (सोरी) की उथल-पुथल लाइफ सो होती है। जो अपने नैतिक कम्पास और क्रूर पुलिस व्यवस्था के बीच फंसा एक कांस्टेबल है। इस फिल्म में सोरी और विजय सेतुपति के बीच जमकर टकराव देखने को मिलेगा।
जयमोहन के थुनैवन का रोल काफी हद तक वफादार दिखाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर वेत्रिमारन ने एक बार फिर एक शानदार माहौल बनाने में अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया है। पुलिस की बर्बरता और उसके मनोवैज्ञानिक प्रभाव को दर्शाने वाले दृश्य बेहद जबरदस्त है, हालांकि कभी-कभी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। निर्देशक की दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई गंभीर दुनिया में खींचने की क्षमता शानदार है।
मंजू वारियर ने निभाई दमदार भूमिका
सोरी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिसमें उन्होंने कुमारेसन के आंतरिक संघर्ष को बारीकियों के साथ दिखाया है। विजय सेतुपति ने पेरुमल के अपने रोल को शानदार तरीके से निभाया है। सीक्वल में सेतुपति की पत्नी की भूमिका निभाने वाली मंजू वारियर ने कमाल की भूमिका निभाई है और गौतम वासुदेव मेनन ने अपनी भूमिका में गहराई दिखाई है। अनुराग कश्यप, विंसेंट अशोकन और किशोर जैसे नए कलाकारों ने भी दमदार रोल निभाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited