Vijay 69 Movie Review: अनुपम खेर ने इस फिल्म के लिए सीखी स्वीमिंग, झकझोर देगी इसकी कहानी
अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 आज रिलीज हो गई है। अनुपम खेर इस फिल्म में विजय का किरदार निभा रहे हैं। फैंस ने एक्टर की एक्टिंग को काफी पसंद किया है। बता दें एक्टर ने गुस्सैल बुजुर्ग व्यक्ति का रोल निभाया है।

Vijay 69 movie review
अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 आज रिलीज हो गई है। अनुपम खेर इस फिल्म में विजय का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि एक्टर अनुपम खेर 69 साल के रहते हैं। उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल नहीं किया है। वह भारत में ट्रायथलॉन दौड़ने वाला सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बनने का फैसला करता है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने एक मेहनत करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति का रोल निभाया है। फिल्म निर्माता अक्षय रॉय की यह फिल्म की कहानी काफी प्रेरणादायक है, लेकिन इस कहानी में कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक है। जिससे लोग बोर नहीं होते हैं।
विजय के मोहल्ले से आदित्य (मिहिर अहूजा) ट्रायथलान में भाग लेने वाला है, जिसमें डेढ़ किलोमीटर तैराकी, 40 किलोमीटर साइकलिंग और 10 किलोमीटर की दौड़ शामिल होती है। विजय भी उसमें हिस्सा लेता है, ताकि दुनिया से जाने के बाद लोग उसकी इस उपलब्धि को याद रखें, लेकिन सभी उनका मजाक बनाते हैं और कुछ लोग उनकी इंसल्ट करते हैं।
निर्देशक अक्षय रॉय की इस फिल्म की कहानी दो घंटे की फिल्म है, जिसमें हंसना भी और रोना भी। विजय 69 के होकर भी आगे बढ़ते है। अनुपम खेर ने इस फिल्म में गुस्सैल बुजुर्ग व्यक्ति का रोल किया है। जो अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहता है। इस फिल्म की कहानी अपना दिल जीत लेगी। उनके दोस्त और हमेशा चीयरलीडर रहे डॉ. फली बाथेना के किरदार में चंकी पांडे ने शानदार रोल किया है। उनके कोचके रूप में व्रजेश हिरजी और उनकी पड़ोसी श्रीमती बख्शी के रूप में गुड्डी मारुति नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें





Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

शादी करने की खबरों पर Prabhas की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'खबरें बकवास हैं...'

Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय

Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited