Vijay 69 Movie Review: अनुपम खेर ने इस फिल्म के लिए सीखी स्वीमिंग, झकझोर देगी इसकी कहानी

अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 आज रिलीज हो गई है। अनुपम खेर इस फिल्म में विजय का किरदार निभा रहे हैं। फैंस ने एक्टर की एक्टिंग को काफी पसंद किया है। बता दें एक्टर ने गुस्सैल बुजुर्ग व्यक्ति का रोल निभाया है।

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Vijay 69 movie review

Vijay 69 movie review

अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 आज रिलीज हो गई है। अनुपम खेर इस फिल्म में विजय का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि एक्टर अनुपम खेर 69 साल के रहते हैं। उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल नहीं किया है। वह भारत में ट्रायथलॉन दौड़ने वाला सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बनने का फैसला करता है। इस फिल्म में अनुपम खेर ने एक मेहनत करने वाले बुजुर्ग व्यक्ति का रोल निभाया है। फिल्म निर्माता अक्षय रॉय की यह फिल्म की कहानी काफी प्रेरणादायक है, लेकिन इस कहानी में कॉमेडी से लेकर ड्रामा तक है। जिससे लोग बोर नहीं होते हैं।
विजय के मोहल्ले से आदित्य (मिहिर अहूजा) ट्रायथलान में भाग लेने वाला है, जिसमें डेढ़ किलोमीटर तैराकी, 40 किलोमीटर साइकलिंग और 10 किलोमीटर की दौड़ शामिल होती है। विजय भी उसमें हिस्सा लेता है, ताकि दुनिया से जाने के बाद लोग उसकी इस उपलब्धि को याद रखें, लेकिन सभी उनका मजाक बनाते हैं और कुछ लोग उनकी इंसल्ट करते हैं।
निर्देशक अक्षय रॉय की इस फिल्म की कहानी दो घंटे की फिल्म है, जिसमें हंसना भी और रोना भी। विजय 69 के होकर भी आगे बढ़ते है। अनुपम खेर ने इस फिल्म में गुस्सैल बुजुर्ग व्यक्ति का रोल किया है। जो अपनी शर्तों पर जीवन जीना चाहता है। इस फिल्म की कहानी अपना दिल जीत लेगी। उनके दोस्त और हमेशा चीयरलीडर रहे डॉ. फली बाथेना के किरदार में चंकी पांडे ने शानदार रोल किया है। उनके कोचके रूप में व्रजेश हिरजी और उनकी पड़ोसी श्रीमती बख्शी के रूप में गुड्डी मारुति नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Lucky Baskhar Movie Review परिवार के लिए हर हद तक जाने के लिए तैयार हैं लकी भास्कर जानिए कैसा है कॉमन बैंकर से करोड़पति तक का सफर

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review कार्तिक की कॉमेडी नहीं होने देगी बोर विद्या-माधुरी ने संभाला डराने का ठेका

क्रिटिक्स रेटिंग

4

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited