Liger Movie Review: फाइटर विजय देवरकोंडा के एक्शन सीन्स पर खूब बजीं सीटियां, जानें कैसी है लाइगर

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आई हैं।

Liger

क्रिटिक्स रेटिंग

3
Liger Movie Review

Liger Movie Review

Liger Movie Review in Hindi: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर रिलीज हो गई है। पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके अपोजिट बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे नजर आई हैं, वहीं उनकी मां के रोल में नजर आई हैं बाहुबली की माता शिवगामी देवी का रोल करने वाली राम्या कृष्णन। इस पैन इंडिया फिल्म का पुरी जगन्नाथ ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्मित किया गया है। धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म लाइगर से विजय बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं जबकि अनन्या पांडे इस फिल्म के जरिए तेलेगु सिनेमा में कदम रख रही हैं।
ऐसी है कहानी (Liger Movie Story)
फिल्म की कहानी एक रिंग बॉक्सर लाइगर के इर्द गिर्द घूमती है। वह बोलने में हकलाता है लेकिन वह किसी से डरता नहींहै। लाइगर अपनी मां और अपने देश का सम्मान वापस लाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टक्कर लेता है। उसका सामना दुश्मनों से होता है जो उसके लिए परेशानी बन जाते हैं। यहां से उसकी जिंदगी में मुश्किलों के साथ साथ एक खूबसूरत लड़की की एंट्री होती है। वह मुश्किलों के बीच इस लड़की को दिल दे बैठता है। कहानी करवट लेती है जब उसकी प्रेमिका उससे लौट जाने को कहती है। टूटे दिल के साथ लाइगर विदेशी सरजमीं पर तिरंगा लहराता है।
फिल्म में एक्शन से लेकर रोमांस तक की जबरदस्त डोज है। साथ ही, दिल को छू लेने वाले म्यूजिकल स्कोर रोमांचित करने वाले हैं। लाइगर के किरदार में विजय पूरी तरह रम चुके हैं। उनके चलने और बोलने का ढंग उन्हे लाइगर बनाता है। विजय की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी है। अनन्या पांडे इस फिल्म में एक्शन करती नजर आ रही हैं। उनका रोमांस और डांस तो पहले भी पर्दे पर देखा जा चुका है लेकिन एक्शन अवतार पहली बार देखने को मिला। हालांकि कई जगह पर उनकी एक्टिंग ओवरएक्टिंग ज्यादा लगी है।
फिल्म में सबसे ज्यादा कमाल करती नजर आएंगी राम्या कृष्णन। बाहुबली की उनकी छवि अभी तक लोगों के दिमाग में बसी है लेकिन इस फिल्म में वह खून-खराबा करती और तोड़फोड़ करती नजर आ रही हैं। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है। माइक टाइसर का होना इस फिल्म में सरप्राइज पैकेज की तरह है। यह एक मसाला फिल्म है जो फुल एंटरटेनमेंट करती है। अगर आप सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखते हैं तो आपके टिकट के पैसे वसूल होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

Emergency Movie Review इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म

Kangana Ranaut,Anupam Kher,Mahima Chaudhary,Satish Kaushik,Shreyas Talpade

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Biography,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 27 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited