Liger Movie Review
Liger
क्रिटिक्स रेटिंग
3
Jul 2, 2021
साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म लाइगर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनन्या पांडे नजर आई हैं।
Liger Movie Review: फाइटर विजय देवरकोंडा के एक्शन सीन्स पर खूब बजीं सीटियां, जानें कैसी है लाइगर
ऐसी है कहानी (Liger Movie Story)
फिल्म की कहानी एक रिंग बॉक्सर लाइगर के इर्द गिर्द घूमती है। वह बोलने में हकलाता है लेकिन वह किसी से डरता नहींहै। लाइगर अपनी मां और अपने देश का सम्मान वापस लाने के लिए इंटरनेशनल लेवल पर टक्कर लेता है। उसका सामना दुश्मनों से होता है जो उसके लिए परेशानी बन जाते हैं। यहां से उसकी जिंदगी में मुश्किलों के साथ साथ एक खूबसूरत लड़की की एंट्री होती है। वह मुश्किलों के बीच इस लड़की को दिल दे बैठता है। कहानी करवट लेती है जब उसकी प्रेमिका उससे लौट जाने को कहती है। टूटे दिल के साथ लाइगर विदेशी सरजमीं पर तिरंगा लहराता है।
संबंधित खबरें
फिल्म में एक्शन से लेकर रोमांस तक की जबरदस्त डोज है। साथ ही, दिल को छू लेने वाले म्यूजिकल स्कोर रोमांचित करने वाले हैं। लाइगर के किरदार में विजय पूरी तरह रम चुके हैं। उनके चलने और बोलने का ढंग उन्हे लाइगर बनाता है। विजय की जबरदस्त डायलॉग डिलीवरी है। अनन्या पांडे इस फिल्म में एक्शन करती नजर आ रही हैं। उनका रोमांस और डांस तो पहले भी पर्दे पर देखा जा चुका है लेकिन एक्शन अवतार पहली बार देखने को मिला। हालांकि कई जगह पर उनकी एक्टिंग ओवरएक्टिंग ज्यादा लगी है।
फिल्म में सबसे ज्यादा कमाल करती नजर आएंगी राम्या कृष्णन। बाहुबली की उनकी छवि अभी तक लोगों के दिमाग में बसी है लेकिन इस फिल्म में वह खून-खराबा करती और तोड़फोड़ करती नजर आ रही हैं। फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन का भी कैमियो रोल है। माइक टाइसर का होना इस फिल्म में सरप्राइज पैकेज की तरह है। यह एक मसाला फिल्म है जो फुल एंटरटेनमेंट करती है। अगर आप सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखते हैं तो आपके टिकट के पैसे वसूल होंगे।
संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited