Vikram Vedha Movie review: जबदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरी है 'विक्रम वेधा', जानें ऋतिक और सैफ में कौन पड़ा भारी
Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा आज रिलीज हो चुकी है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से फैंस दोनों हैंडसम हंक की यह फिल्म देखने को बेकरार हैं। अगर आप इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जान लें कैसी है ये फिल्म-
कास्ट एंड क्रू
Vikram Vedha Review: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा आज रिलीज हो चुकी है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से फैंस दोनों हैंडसम हंक की यह फिल्म देखने को बेकरार हैं। ऐसे समय में, जब बॉक्स ऑफिस पर केवल दक्षिण भारत का कंटेंट काम कर रहा है, तब तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिंदी रीमेक दर्शकों के बीच पहुंचे तो कुछ खास दिखने की उम्मीद होती ही है। इसी नाम की 2017 की तमिल फिल्म में विजय सेतुपति और आर. माधवन एक्शन अवतार में नजर आए थे। निर्देशक जोड़ी (पति-पत्नी) पुष्कर-गायत्री ने मूल फिल्म को निर्देशित किया और अब इसके हिंदी संस्करण तैयार किया है।
अगर एक लाइन में बात करें तो विक्रम वेधा इंगेजिंग, दिलचस्प और मनोरंजक फिल्म है जिसे बेहतरीन तरीके से लिखा और शानदार तरीके से बनाया गया है। विक्रम वेधा में स्टाइल से लेकर सस्पेंस तक सब कुछ है। फिल्म में सैफ ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विक्रम की भूमिका निभाई है और ऋतिक का किरदार वेधा का है। यह शायद पहली बार है जब ऋतिक ने स्क्रीन पर एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, और वह इसे पूरी चालाकी से करते हैं। विक्रम और उसकी स्पेशल टास्क फोर्स का गठन होता है ताकि वह शातिर गैंगस्टर वेधा को पकड़ सकें। वेधा अंडरग्राउंड होता है और अचानक बाहर आकर खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर देता है। इसके बाद विक्रम-वेधा के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है।
संबंधित खबरें
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्क्रीन पर फायर नजर आए हैं। ऋतिक और सैफ की जबरदस्त परफॉर्मेंस इस फिल्म की जान है और दोनों ने कमाल किया है। ऋतिक रोशन स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर रहे हैं वहीं सैफ अली खान भी हर कदम पर अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। एक्शन रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
राधिका आप्टे का रोल काफी चुनौतीपूर्ण है। वह वेधा के बचाव पक्ष के वकील की भूमिका निभाती हैं, जो अपने पति विक्रम के साथ अपने जीवन में उलझी है। फिल्म का सरप्राइज पैकेज हैं शारिब हाशमी। सत्यदीप मिश्रा, योगिता बिहानी और सहयोगी कलाकार मजबूत हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
अवधी वास्तुकला और शहरों की जटिल गलियों को सिनेमैटोग्राफर ने इतनी खूबसूरती से कैद किया है। देखने से लगता है 'ब्रह्मास्त्र' के बाद विक्रम वेधा' बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की प्रतिष्ठा बचा सकती है। फिल्म में संगीत और कोरियोग्राफी काफी कमजोर है और फिल्म के गाने कहानी के प्रवाह में बाधा बनते नजर आते हैं। निर्देशक पुष्कर-गायत्री ने अपनी जुगलबंदी में कानपुर-लखनऊ को फिल्म के बैकड्रॉप में पेश किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited