Poison Movie Review: सिर चकरा देगी वेस एंडरसन की मूवी, देखकर बोलेंगे, 'नाम बड़े और दर्शन छोटे'

क्रिटिक्स रेटिंग

1.5
Poison Movie Review सिर चकरा देगी वेस एंडरसन की मूवी देखकर बोलेंगे नाम बड़े और दर्शन छोटे
दुनिया भर में अक्सर फेमस फिल्म निर्माता कुछ ऐसा ही करते हैं, कि अगर आपका नाम पहले से ही हो गया है तो कुछ खराब बनाकर भी बच जाते हैं, जैसे अनुराग कश्यप की नो स्मोकिंग और दोबारा, जिसे कोई नहीं समझ पाया। यहां तक कि खुद निर्देशक भी नहीं, या विशाल भारद्वाज की मटरू की बिजली का मंडोला। इसी लिस्ट में अब वेस एंडरसन की फिल्म पॉइजन (Poison) का नाम भी जुड़ गया है। इन फिल्म से लोगों को काफी एक्सपेक्टेशन थीं, सिर्फ एंडरसन के पिछले रिकॉर्ड्स की वजह है। इस फिल्म को देखकर आपका पूरा शरीर चकरा सकता है। इस फिल्म को देखकर आपको ये भी महसूस हो सकता था, कि क्या सच में यह जरूरी था। इस शॉर्ट फिल्म में एंडरसन ने रोनाल्ड डाहल की एक कहानी को दिखाने की कोशिश की है, जिसमें वह फेल होते नजर आ रहे हैं। आइए अब पॉइसर के हिन्दी रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
यह सभी जानते हैं कि सिनेमा और साहित्य के कुछ बड़े नामों में एंडरसन का नाम भी शामिल है। इसी वजह से उनकी ये शॉर्ट फिल्म भी काफी चर्चा में बनी हुई थी। हालांकि अब फैंस की उम्मीदें पानी में बहसी नजर आ रही हैं। फिल्म पॉइजन में औपनिवेशिक भारत की कहानी को दिखाया जा रहा है। यह अपने आप में कई राज़ों को छिपाए बैठा है। एंडरसन ने फिल्म के दमदार एक्टर्स को भी खराब काम करने पर मजबूर कर दिया है, मूवी देखने के बाद कुछ ऐसा ही लग रहा है।
पूरी फिल्म को देव पटेल अपने कंधों पर ले जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का इंटरेस्ट जगाने की नाकामयाब कोशिश की है। वह कंबरबैच के एक दोस्त की भूमिका निभाते हैं, हालांकि वह भी एंडरसन की इस मूवी को दर्शकों के लिए बोरिंग होने से नहीं बचा सके हैं।
डॉ. गांदरबाई नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर के रूप में बेन किंग्सले भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। मूवी के लेखक रोनाल्ड डाहल से यकीनन कुछ गलतियां हुई हैं। इस शॉर्ट फिल्म को देखकर आप भी अपना माथा पकड़कर ये सोच सकते हो, कि ऊंची दुकान और फीके पकवान या कहें नाम बड़े और दर्शन छोटे। दोनों ही मुहावरे फिल्म के लिए बिल्कुल सटीक बैठते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Gladiator II Movie Review 4 साल बाद धमाका करने के लिए तैयार है Gladiator 2 कूट-कूटकर भरा है एक्शन

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Matka Movie Review वरुण तेज का एक्शन सेवेंटीज की आकर्षक दुनिया मटका को बनाती है मस्ट वॉच

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited