Poison Movie Review: सिर चकरा देगी वेस एंडरसन की मूवी, देखकर बोलेंगे, 'नाम बड़े और दर्शन छोटे'

क्रिटिक्स रेटिंग

1.5
Poison Movie Review सिर चकरा देगी वेस एंडरसन की मूवी देखकर बोलेंगे नाम बड़े और दर्शन छोटे
दुनिया भर में अक्सर फेमस फिल्म निर्माता कुछ ऐसा ही करते हैं, कि अगर आपका नाम पहले से ही हो गया है तो कुछ खराब बनाकर भी बच जाते हैं, जैसे अनुराग कश्यप की नो स्मोकिंग और दोबारा, जिसे कोई नहीं समझ पाया। यहां तक कि खुद निर्देशक भी नहीं, या विशाल भारद्वाज की मटरू की बिजली का मंडोला। इसी लिस्ट में अब वेस एंडरसन की फिल्म पॉइजन (Poison) का नाम भी जुड़ गया है। इन फिल्म से लोगों को काफी एक्सपेक्टेशन थीं, सिर्फ एंडरसन के पिछले रिकॉर्ड्स की वजह है। इस फिल्म को देखकर आपका पूरा शरीर चकरा सकता है। इस फिल्म को देखकर आपको ये भी महसूस हो सकता था, कि क्या सच में यह जरूरी था। इस शॉर्ट फिल्म में एंडरसन ने रोनाल्ड डाहल की एक कहानी को दिखाने की कोशिश की है, जिसमें वह फेल होते नजर आ रहे हैं। आइए अब पॉइसर के हिन्दी रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
यह सभी जानते हैं कि सिनेमा और साहित्य के कुछ बड़े नामों में एंडरसन का नाम भी शामिल है। इसी वजह से उनकी ये शॉर्ट फिल्म भी काफी चर्चा में बनी हुई थी। हालांकि अब फैंस की उम्मीदें पानी में बहसी नजर आ रही हैं। फिल्म पॉइजन में औपनिवेशिक भारत की कहानी को दिखाया जा रहा है। यह अपने आप में कई राज़ों को छिपाए बैठा है। एंडरसन ने फिल्म के दमदार एक्टर्स को भी खराब काम करने पर मजबूर कर दिया है, मूवी देखने के बाद कुछ ऐसा ही लग रहा है।
पूरी फिल्म को देव पटेल अपने कंधों पर ले जाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का इंटरेस्ट जगाने की नाकामयाब कोशिश की है। वह कंबरबैच के एक दोस्त की भूमिका निभाते हैं, हालांकि वह भी एंडरसन की इस मूवी को दर्शकों के लिए बोरिंग होने से नहीं बचा सके हैं।
डॉ. गांदरबाई नाम के एक झोलाछाप डॉक्टर के रूप में बेन किंग्सले भी इस फिल्म में नजर आ रहे हैं। मूवी के लेखक रोनाल्ड डाहल से यकीनन कुछ गलतियां हुई हैं। इस शॉर्ट फिल्म को देखकर आप भी अपना माथा पकड़कर ये सोच सकते हो, कि ऊंची दुकान और फीके पकवान या कहें नाम बड़े और दर्शन छोटे। दोनों ही मुहावरे फिल्म के लिए बिल्कुल सटीक बैठते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Mere Husband Ki Biwi Movie Review फैमिली एंटरटेनर निकली रकुल प्रीत-भूमि पेडनेकर की फिल्म मजेदार एक्टिंग से अर्जुन कपूर ने जीता दिल

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Jul 2, 2021

Chhaava Movie Review शेर की तरह दहाड़ लगाकर विक्की कौशल ने दी करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस अक्षय खन्ना ने लूटी लाइमलाइट

vickky kaushal,rashmika mandanna

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Drama

Jul 2, 2021

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited