Who’s Your Gynac? Review
क्रिटिक्स रेटिंग
3
Jul 2, 2021
Who's your Gynac Review: एक्टिंग में भी हिट हैं सबा आजाद, दमदार वेब सीरीज से दी महत्वपूर्ण जानकारी
अमेज़ॅन मिनी की पांच-एपिसोड की सीरीज हू इन यॉर गायनिक? एकदम मॉडर्न वेब सीरीज है, जिसे युवाओं के लिए खासकर यंग लड़कियों के लिए बनाया गया है। इस वेब सीरीज का मक्सद सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं बल्कि कॉमेडी के साथ ही महत्वपूर्ण जानकारी देना भी है। सबा आजाद की ये सीरीज लोकप्रिय एनबीसी सीरीज द ऑफिस से प्रेरित है, क्योंकि इसके भी एक मॉक्यूमेंट्री के तौर पर बनाया गया है। इस सीरिजा में डॉ विदुषी कोठारी का लीड रोल सबा आजाद निभा रही हैं। वह अपना ओबी-जीवाईएन क्लिनिक खोलती है, तो उन्हें किस तरह के मरीज मिलते हैं, वह किस तरह उनकी समस्याओं का ईलाज करती हैं, यह देखना काफी दिलचस्त होने वाला है। जैसे ही श्रृंखला शुरू होती है, सबा आज़ाद के भीतर एक एक्टर के तौर पर आत्मविश्वास साफ झलकता है। सीरीज में उनका किरदार अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर काफी सख्त तौर अपनाते हुए दिखाया गया है। आइए सीरीज के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
सीरिज की कहानी कैसी है?
एक डॉक्टर का क्लिनिक जिसमें मरीज ही दूर दूर तक नहीं है। यह किसी भी सीरीज के लिए काफी मजाकिया शुरुआत है। पूरी वेब सीरीज स्त्री रोग के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां विदुषी को कुछ ऐसे मरीजों का इलाज करना होता है जो उससे ईलाज ही नहीं करवाना चाहते। वह अपनी सबसे अच्छी दोस्त स्वरा (करिश्मा सिंह) की जिंदगी के बारे में भी काफी कुछ सोचना शुरू कर देती हैं। सीरीज के पहले तीन एपिसोड में अपनी प्रेग्नेंट बेस्टी का विश्वास हासिल करना और मरीजों के लिए एक अच्छा डॉक्टर बनने की कोशिश करती हैं।
कैसी एक्टिंग की है?
सबा आजाद ने विदुषी के किरदार में यकीनन दिल जीत लिया है, उनकी एक्टिंग काफी नैचुरल लग रही है। इस सीरीज के जरिए वह सिद्ध कर रही हैं कि वह सिर्फ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड ही नहीं बल्कि एक अच्छी एक्टर भी हैं। सीरीज को बेहतरीन एक्टिंग परफॉर्मेंस की जरूरत थी जिसे सभी एक्टर्स ने पूरा किया है।
देखें या नहीं?
सबा आजाद की ये वेबसीरीज एक अच्छी और रिफ्रेशिंग कहानी लेकर आती है, इसके सभी एपिसोड 30-30 मिनट के हैं। कुल पांच एपिसोड में आपको काफी कुछ सीखने को भी मिलने वाला है। इसलिए अगर आपको समय मिलता है तो जरूर देखना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू ( Entertainment News ) अपडेट और चुनाव ( Elections ) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मोर मूवी रिव्यु
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited