Yaatris Review: सीमा पाहवा-रघुबीर यादव की शर्मा फैमिली से हो जाएगा प्यार, जानें कैसी है फिल्म

Yaatris Review: रघुबीर यादव और सीमा पाहवा की फिल्म यात्रीज कल यानी 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कॉमेडी और फैमिली ड्रामा का भरपूर तड़का है। अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इसके रिव्यू पढ़ लें।

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Duration

2 hr 37 mins
YAATRIS

Yaatris Review (credit pic: instagram)

कास्ट एंड क्रू

Seema Pahwa

Anuraag Malhan

Jamie Lever

Chahat Khanna

Yaatris Review: थ्रिलर से रोमांस तक, कई तरह के मूवी जेनर हैं और हर किसी की अपनी अलग पसंद है। लेकिन जब बात फैमिली ड्रामा की आती है तो हर किसीको पसंद आती है। फैमिली ड्रामा फिल्मों से लोग खुद को रिलेट कर पाते हैं। निर्देशक हरीश व्यास की फिल्म यात्रीज कल यानी 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, अनुराग मल्हान, जैमी लीवर और चाहत खन्ना मुख्य भूमिका में हैं।
यात्रीज मूवी स्टोरी लाइन
कॉमेडी ड्रामा फिल्म बनारस के मीडिल क्लास शर्मा परिवार की है जो एक रोमांचित सफर पर निकलता है। इस फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे- वैसे कहानी की परतें खुलती है। फिल्म की कहानी रघुवीर यादव पर केंद्रित है जिसका परिवार उससे पूछता है कि आपने रिटायरमेंट के बाद हमारे लिए किया क्या है? इसके बाद शर्मा अपने परिवार को बनारस से बैकॉक की फैमिली ट्रिप पर ले जाता है। ये जर्नी उन सबके लिए यादगार बन जाती है। बतौर फैमिली क्या संघर्ष होते हैं इससे दर्शक खुद को रिलेट कर पाएंगे।
यात्रीज मूवी कलाकारों की परफॉर्मेंस
फिल्म में परिवार की परेशानियां काफी रिलेट कर पाएंगे। लेखक ने कहानी के साथ पूरी तरह से न्याय किया। निर्देशक हर्ष व्यास ने अच्छा काम किया है। फिल्म कई जगह पर बोरिंग लग सकती है। लेकिन कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग्स ने लोगों का दिल जीत लिया है। सभी कलाकारों ने फिल्म में अच्छा काम किया है। रघुवीर यादव और सीमा पाहवा ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
क्या देखनी चाहिए फिल्म
अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी के साथ -साथ ड्रामा पसंद करते हैं तो आप ये फिल्म अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म को देखने के बाद आपको अपने परिवार को गले लगाने का मन करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मूवी रिव्यू (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आर्टिकल की समाप्ति

मोर मूवी रिव्यु

Paatal Lok Season 2 Review धीमी कहानी को अपनी एक्टिंग से रफ्तार देते हैं जयदीप अहलावत क्या पहले सीजन से बेहतर है दूसरा पार्ट

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Crime,Suspense

Jul 2, 2021

Azaad Movie Review इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू

Ajay Devgn,Rasha Thadani,Aaman Devgan

क्रिटिक्स रेटिंग

3.5

Action,Drama

Jan 17, 2025

2 hr 25 mins

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited