Yudhra Movie Review: खून-खराबे से भरी इस फिल्म में चमके सिद्धांत चतुर्वेदी, फिल्म देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
Yudhra Movie Review in Hindi: सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की एक्शन फिल्म युधरा (Yudhra) आज बड़े पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने से पहले आपको एक बार इसके रिव्यू पर यहां जरूर नजर डालना चाहिए।
Yudhra Movie Review in Hindi
Yudhra Movie Review in Hindi: एक कहावत काफी मशहूर है। जैसे हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती वैसे ही हर एक्शन फिल्म युधरा (Yudhra) नहीं होती। फिल्म इंडस्ट्री में बीते कई सालों से अब बैक टू बैक एक्शन फिल्म का दबदबा देखने को मिल रहा है। इस ट्रेंड के बीच अब सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) अपनी एक ऐसी एक्शन फिल्म लेकर आए हैं, जो दावा करती है कि वह बाकियों से अलग है। एक्शन फिल्म के बारे में सोचने पर सीधा एक ही ख्याल मन में आता है। वही खून-खराबा, गाड़ियों से कूदना, इधर से उधर छलांग मारना। इस बीच युधरा के मेकर्स दावा कर रहे हैं कि बदले की कहानी दिखाने वाली फिल्म युधरा सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं बल्कि इससे बढ़कर है। तो क्या आप यकीन करेंगे। यहां इस फिल्म के रिव्यू पर एक नजर डालते हैं।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी 'युधरा' (सिद्धांत चतुर्वेदी) के इर्द-गिर्द घूमती है। युधरा को एंगर इश्यूज हैं, जिसकी अपनी एक अलग वजह है। कहानी थोड़ी आगे बढ़ती है और युधरा को राम कपूर मिलते हैं। इसके बाद वो देश के लिए काम करना शुरू करता है लेकिन एक दिन सिनेमैटिक अंदाज में। फिल्म धीरे-धीरे और भी इंटेंस हो जाती है। कहानी में आगे क्या कुछ होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
परफॉर्मेंस
एक्टिंग की करें तो फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने कमाल किया है। 'गहराइयां', 'गली ब्वॉय' और 'खो गए हम कहां' जैसी मशहूर फिल्मों में सॉफ्ट रोल्स से दिल जीतने वाले सिद्धांत ने साबित किया है कि वह इस एंग्री यंग मैन वाले लुक में भी इम्प्रेस करने की हिम्मत रखते हैं। अब सिद्धांत ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी किरदार को बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं। सिद्धांत का एक्शन अंदाज काफी बेहतरीन है। वहीं फिल्म के बाकी एक्टर्स राघव जुयाल, मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन ने भी माहौल खींच दिया है।
डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी
इस फिल्म की जान इसका एक्शन है, जिसे सिद्धांत ने बहुत कड़क अंदाज में प्ले किया है। सिद्धांत एक्शन सीन्स में जान डालते हैं। वहीं फिल्म का कैमरा वर्क भी काफी उम्दा है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और कलरिंग काफी बढ़िया है। इसके अलावा फिल्म के डायलॉग्स इसे और जानदार बनाते हैं। ऐसा नहीं है कि फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है,कुछ इंटेंस सीन्स के बीच की कॉमेडी भी काफी दिलचस्प लगती है।
देखें या नहीं
फिल्म युधरा एक अच्छी कास्टिंग वाली एक्शन फिल्म है। जो आपको हमेशा बांधे रखती है। फिल्म की कहानी मजबूर होने की वजह से इसका एक्शन भी बेवजह सा नहीं लगता है। मूवी में सिद्धांत और राघव की परफॉर्मेंस काफी यूनीक है। अगर आप एक्शन फिल्मों को देखना पसंद करते हैं, तो यह मूवी आपके लिए ही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मूवी रिव्यू (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited