Bigg Boss OTT 2 में दिखेंगी Nawazuddin Siddiqui की बीवीः बोलीं- शादी की कड़वी यादें मिटाने को...
Bigg Boss OTT 2 Latest Update in Hindi: बिग बॉस ओटीटी 17 जून 2023 से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा और इसमें आलिया के अलावा सीमा तपारिया, मनीषा रानी, पलक पुर्सवानी और फलक नाज भी बतौर पार्टिसिपेंट्स नजर आएंगी।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Bigg Boss OTT 2 Latest Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वह बिग बॉस ओटीटी2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी, जिसे सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। मंगलवार (13 जून, 2023) को जियो सिनेमा पर इस रिएलिटी शो का प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें मेकर्स ने कुछ झलकियों में कंटेस्टेंट्स को लेकर डिटेल्स दिए थे। हालांकि, उनके चेहरे नहीं दिखाए गए थे। पर जानकारों की मानें तो इनमें से एक आलिया भी हैं, जो बिग बॉस के घर के भीतर नजर आएंगी।
प्रोमो में आलिया अपने अपार्टमेंट की बाल्कनी पर दिख रही थीं और वह इस दौरान अपनी शादी के बारे में बात करते नजर आईं। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें हमेशा एक "स्टार वाइफ" की नजर से देखा गया। उन्होंने आगे बताया, "जब रिलेशनशिप में कोई सम्मान न हो तब वह संबंध कमजोर हो जाता है।" अपनी निजी दिक्कतों को सोशल मीडिया पर लाने के पीछे उन्होंने हवाला दिया- एक समय पर जब आपको लगता है कि जिसे आप प्यार करते और चाहते हैं और वह आपको नहीं सुन रहा है, तब आपको खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए और यही मैंने किया।
छोटी सी क्लिप में आलिया अपनी और बच्चों की कुछ तस्वीरों के साथ भी नजर आईं और उन्होंने आगे यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने का फैसला इसलिए किया ताकि वह अपनी शादी से जुड़ी कड़वी यादों को भुला सकें। वह इस बाबत बोलीं- मैं अपनी जिंदगी से अपनी परेशान कर देने वाली शादी की परछाई को मिटाना चाहती हूं। यही वजह है कि मैं यहां बिग बॉस पर हूं।
दरअसल, पिछले कुछ महीन नवाजुद्दीन और आलिया के लिए अच्छे नहीं रहे। दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में आई कड़वाहट को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। मामला घर से निकल कर सोशल मीडिया तक आ पहुंचा था और उन्होंने वहां पर भी एक-दूजे पर बड़े और कड़े आरोप लगाए थे। फिलहाल वे अपने डिवोर्स (तलाक) को लेकर चर्चा में है और मौजूदा समय में आलिया नवाजुद्दीन के साथ नहीं रहती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Anupamaa: प्रेम ने गोद में उठाकर आध्या संग फरमाया रोमांस, वीडियो देख माही के दिल पर लोटेंगे सांप
Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी Shrima Rai के क्रिप्टिक पोस्ट ने किया हैरान, किए बड़े-बड़े खुलासे
पत्नी पूनम सिन्हा के प्यार को ठुकराकर रीना राय संग इश्क लड़ाने पर बोले Shatrughan Sinha, कहा- 'एक लड़के के लिए यह आम...'
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited