Bigg Boss OTT 2 में दिखेंगी Nawazuddin Siddiqui की बीवीः बोलीं- शादी की कड़वी यादें मिटाने को...

Bigg Boss OTT 2 Latest Update in Hindi: बिग बॉस ओटीटी 17 जून 2023 से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा और इसमें आलिया के अलावा सीमा तपारिया, मनीषा रानी, पलक पुर्सवानी और फलक नाज भी बतौर पार्टिसिपेंट्स नजर आएंगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Bigg Boss OTT 2 Latest Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वह बिग बॉस ओटीटी2 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी, जिसे सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे। मंगलवार (13 जून, 2023) को जियो सिनेमा पर इस रिएलिटी शो का प्रोमो शेयर किया गया था, जिसमें मेकर्स ने कुछ झलकियों में कंटेस्टेंट्स को लेकर डिटेल्स दिए थे। हालांकि, उनके चेहरे नहीं दिखाए गए थे। पर जानकारों की मानें तो इनमें से एक आलिया भी हैं, जो बिग बॉस के घर के भीतर नजर आएंगी।

प्रोमो में आलिया अपने अपार्टमेंट की बाल्कनी पर दिख रही थीं और वह इस दौरान अपनी शादी के बारे में बात करते नजर आईं। उन्होंने इस दौरान बताया कि उन्हें हमेशा एक "स्टार वाइफ" की नजर से देखा गया। उन्होंने आगे बताया, "जब रिलेशनशिप में कोई सम्मान न हो तब वह संबंध कमजोर हो जाता है।" अपनी निजी दिक्कतों को सोशल मीडिया पर लाने के पीछे उन्होंने हवाला दिया- एक समय पर जब आपको लगता है कि जिसे आप प्यार करते और चाहते हैं और वह आपको नहीं सुन रहा है, तब आपको खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए और यही मैंने किया।

छोटी सी क्लिप में आलिया अपनी और बच्चों की कुछ तस्वीरों के साथ भी नजर आईं और उन्होंने आगे यह भी खुलासा किया कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनने का फैसला इसलिए किया ताकि वह अपनी शादी से जुड़ी कड़वी यादों को भुला सकें। वह इस बाबत बोलीं- मैं अपनी जिंदगी से अपनी परेशान कर देने वाली शादी की परछाई को मिटाना चाहती हूं। यही वजह है कि मैं यहां बिग बॉस पर हूं।

End Of Feed