#SSMB28 OTT Rights: Netflix ने इतनी मोटी रकम देकर खरीदे महेश बाबू की 28वीं मूवी के OTT राइट्स
Netflix buys #SSMB28 OTT Rights: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू और डायरेक्टर त्रिविक्रम की अगली फिल्म के ओटीटी राइट्स का सौदा 80 करोड़ रुपये में हुआ है। नेटफ्लिक्स ने महेश बाबू की मूवी को मोटी रकम देकर खरीद लिया है क्योंकि इसको लेकर दर्शकों के बीच में जबरदस्त उत्साह है।
#SSMB28 OTT Rights: Netflix ने इतनी मोटी रकम देकर खरीदे महेश बाबू की 28वीं मूवी के OTT राइट्स
Netflix buys #SSMB28 OTT Rights: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी नई फिल्म में बिजी हैं, जिसे डायरेक्टर त्रिविक्रम बना रहे हैं। महेश बाबू और त्रिविक्रम ने तीसरी बार किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिस कारण लोग इनकी मूवी के लिए काफी बेकरार घूम रहे हैं। महेश बाबू और त्रिविक्रम ने अभी तक फिल्म का टाइटल रिवीज नहीं किया है लेकिन सुनने में आ रहा है कि यह एक मसाला एंटरटेनर होगी। महेश बाबू और त्रिविक्रम की यह फिल्म बीते साल रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों के चलते यह रिलीज नहीं हो पायी। हालांकि अब यह लगभग तैयार हो चुकी है और मेकर्स ने इसके राइट्स बेचने शुरू कर दिए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू स्टारर #SSMB28 के डिजिटल राइट्स का सौदा नेटफ्लिक्स के साथ हो चुका है। नेटफ्लिक्स ने महेश बाबू की मूवी के राइट्स काफी मोटी रकम में खरीदे हैं।
टॉलीवुड डॉट नेट की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार महेश बाबू की अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर का सौदा नेटफ्लिक्स के साथ हुआ है। नेटफ्लिक्स ने महेश बाबू की मूवी के लिए 80 करोड़ रुपये चुकाए हैं। महेश बाबू और त्रिविक्रम की मूवी को लेकर दर्शकों में काफी अच्छा बज है, जिस कारण नेटफ्लिक्स ने इसके ओटीटी राइट्स के लिए इतनी मोटी रकम दी है।
फिल्म #SSMB28 ने डिजिटल राइट्स के माध्यम से मोटी कमाई का सिलसिला शुरू किया है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि महेश बाबू की यह मूवी मेकर्स को मालामाल कर देगी। मेकर्स महेश बाबू की मूवी को पैन इंडिया रिलीज करेंगे। साउथ की फिल्मों को इन दिनों हिन्दी दर्शकों से भी खूब प्यार मिल रहा है, जिस कारण इससे अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited