Anupama Prakash: मसाज गर्ल बनकर इस एक्ट्रेस ने दिए ऐसे हॉट सीन कि फैंस के छूटे पसीने

अनुपमा प्रकाश ना केवल ऑन स्क्रीन काफी बोल्ड हैं बल्कि रियल लाइफ में भी हॉट हैं। इंस्टाग्राम पर आए दिन वह अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती रहती हैं।

Lovely Massage Parlour fame Anupama Prakash

उल्लू ऐप की वेबसीरीज 'लवली मसाज पार्लर' (Lovely Massage Parlour) में मसाज गर्ल के रोल में नजर आईं अनुपमा प्रकाश (Anupama Prakash) इन दिनों चर्चा में हैं। इस सीरीज के नए सीजन में अनुपमा प्रकाश ने हॉटनेस की हद पार दी है। उनकी इस वेबसीरीज को जबरदस्त पसंद किया जा रहा है। मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली अनुपमा उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली हैं और कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

संबंधित खबरें

अनुपमा प्रकाश ना केवल ऑन स्क्रीन काफी बोल्ड हैं बल्कि रियल लाइफ में भी हॉट हैं। अनुपमा प्रकाश कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन इस वेब सीरीज से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली है। इंस्टाग्राम पर आए दिन वह अपनी हॉट तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं।

संबंधित खबरें

अनुपमा पहली बार 'रिस्कनामा' फिल्म में नोटिस हुई थीं और इसके बाद वह उल्लू ऐप की सीरीज 'रीति रिवाज तिजारत' में नजर आईं। यहां से उन्हें पहचान मिलती गई। इसके बाद वह 'लवली मसाज पार्लर' वेब सीरीज में भी नजर आईं। वह इतने सहज तरीके से पर्दे पर हॉट और इंटिमेट सीन करती हैं कि फैंस बिना पलक झपके देखते रहते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed