Pathaan के विरोध में बजरंग दल का हिंसक प्रदर्शन देख खौला पूजा भट्ट का खून, बोलीं ‘ये दंगा...’

Pooja Bhatt on Bajrang Dal protest: अदाकारा पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्वीट करके बजरंग दल के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि ऐसे लोग समाज में डर का माहौल खड़ा कर रहे हैं। भीड़ के दम पर जनता को डराना और उनसे वो काम करवाना, जो वो चाहते हैं दंगे की तरह है। प्रोटेस्ट और दंगे में फर्क होता है।

Pathaan के विरोध में बजरंग दल का हिंसक प्रदर्शन देख खौला पूजा भट्ट का खून, बोलीं ‘ये दंगा...’

Pooja Bhatt on Bajrang Dal protest: बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग मूवी पठान (Pathaan) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक होते नजर आ रहे हैं। बीते दिन गुजरात से एक वीडियो सामाने आया, जिसमें बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता थिएटर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि पठान की टीम गुजरात में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कमर कस रही थी, जिसके विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थिएटर में घुसकर तोड़फोड़ की और फिल्म के पोस्टर्स फाड़ डाले।

संबंधित खबरें

गुजरात से ये हिंसक वीडियो सामने आने के बाद बॉलीवुड के लोग शाहरुख खान के साथ खड़े होते नजर आ रहे हैं। आशा पारेख जैसी बड़ी अभिनेत्री ने पठान मेकर्स का साथ दिया है तो वहीं पूजा भट्ट ने ऐसी हिंसा को दंगा बताया है। पूजा भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुजरात हिंसक विरोध का वीडियो शेयर करते हुए एक लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।

संबंधित खबरें

पूजा भट्ट ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘प्रोटेस्ट किसे कहते हैं... प्रोटेस्ट किसी कानून, पॉलिसी या किसी परिस्थिति को लेकर जनता की तरफ से होने वाला व्यवस्थित प्रदर्शन होता है जबकि दंगा अशांतिप्रिय तरीके से भीड़ को इकट्ठा कर लोगों में डर पैदा करने को कहते हैं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed