Phone Bhoot First Review: Katrina Kaif की मूवी देख दर्शकों के निकलेंगे आंसू

Phone Bhoot First Review: यूएई सेंसर बोर्ड से सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की अपकमिंग मूवी फोन भूत की कहानी बेहद खराब है। उमैर संधू ने फोन भूत को कैटरीना कैफ के करियर की सबसे खराब पसंद बताया है। कैटरीना कैफ फिल्म फोन भूत में ग्लैमरस भूतनी के किरदार में दिखाई देंगी।

Phone Bhoot trailer: Katrina Kaif is a ghost who gives business ideas to Ishaan Khatter and Siddhant Chaturvedi leading to funny scenarios

Phone Bhoot First Review: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म फोन भूत को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा है। गोलमाल अगेन और स्त्री जैसी सफल फिल्मों की वजह से बॉलीवुड मेकर्स हॉरर कॉमेडी फिल्मों पर जमकर रुपये लगा रहे हैं। कैटरीना कैफ की फोन भूत इसी सिलसिले को आगे बढ़ाएगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों की बात की जाए तो यह जिस तरह की ऑडियंस के लिए बनाई गई है, वो इनसे खुश हैं। इन सभी दर्शकों को फिल्म फोन भूत का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि काफी लम्बे समय के बाद इतनी कलरफुल मूवी बॉक्स ऑफिस पर आ रही है।

संबंधित खबरें

अगर फिल्म के फर्स्ट रिव्यू की बात करें तो सुनने में आ रहा है कि फोन भूत के ट्रेलर और गाने जितने धमाकेदार हैं, यह फिल्म उतनी ही औसत है। यूएई के सेंसर बोर्ड ने फोन भूत देख ली है और उनके अनुसार कैटरीना कैफ की यह मूवी देखकर सिर में दर्द हो उठता है। उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 2 ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने लिखा है कि कैटरीना कैफ ने अपने करियर की सबसे बेकार स्क्रिप्ट चूज की है, जिसे देखते हुए दुख होता है। उमैर संधू के ट्वीट के अनुसार, 'मैंने फोन भूत देख ली है। सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग में मैं मौजूद था और मेरे सिर में अब दर्द हो रहा है।' अपने दूसरे ट्वीट में उमैर ने लिखा है, 'फोन भूत चुनकर कैटरीना कैफ ने बहुत बड़ी गलती की है। यह उनके करियर की सबसे खराब मूवी है। उन्होंने शादी के बाद अब अच्छी स्क्रिप्ट्स चुननी चाहिए। बॉलीवुड के लिए एक और फ्लॉप फिल्म मिलने वाली है।'

संबंधित खबरें

फिल्म फोन भूत में कैटरीना कैफ के साथ-साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इन दोनों कलाकार ने कुछ वक्त पहले ही करियर शुरू किया है और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। फोन भूत को मिले रिस्पांस से साफ है कि इन दोनों को आने वाले दिनों में और मेहनत करनी होगी। औसत दर्जे की स्क्रिप्ट्स चूज करके ये अपने पैर पर कुल्हाड़ी ही मार रहे हैं। फिल्म फोन भूत के ट्रेलर में ये दोनों कलाकार ओवरएक्टिंग करते दिखाई दिए थे, जिस कारण फैंस ने इन्हें ट्रोल भी किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed