Pooja Bhatt ने शराब से लड़ी है जंग: बोलीं- मुझे पीने की थी समस्या, जानिए और Bigg Boss OTT 2 में क्या बताया

Bigg Boss OTT 2: पैनलिस्ट के तौर पर देखी जा चुकीं पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 के आखिरी कंटेस्टेंट के रूप में शो में शामिल होकर बिग बॉस फैंस को चौंकाया। बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ था।

pooja bhatt

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइलः इंस्टाग्राम)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी-2 में कंटेस्टेंट के तौर पर देखी जा रहीं फिल्ममेकर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने 44 बरस की उम्र में शराब के साथ अपनी लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने शो के दौरान सायरस ब्रोचा (को-कंटेस्टेंट) को बताया, "मुझे पीने की समस्या थी और इसीलिए मैंने अपनी लत को स्वीकार किया और उसे छोड़ने का फैसला किया।"

उन्होंने आगे यह भी बताया कि आखिर कैसे उन्हें लोगों ने "अल्कोहलिक" (पियक्कड़) होने का तमगा दे दिया। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस टैग से निपटा। वह बोलीं कि मर्दों को समाज से लाइसेंस मिल जाता है और इसलिए "आदी होने और शराब से उबरने" के बारे में खुलकर बात करते हैं। महिलाएं खुलकर नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर ठीक नहीं होती हैं। मैं खुलकर पीती थी तो जब मैंने शराब से उबरने के बारे में सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि मैं कोठरी में क्यों ठीक होऊं? लोग मुझे शराबी कहते थे, पर फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी (recovering alcoholic) हूं।"

पैनलिस्ट के तौर पर देखी जा चुकीं पूजा भट्ट ने बिग बॉस ओटीटी 2 के आखिरी कंटेस्टेंट के रूप में शो में शामिल होकर बिग बॉस फैंस को चौंकाया। दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ था, जिसकी लिस्ट में फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान, आकांक्षा पुरी, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, जद हदीद, आलिया सिद्दीकी, बेबिका धुर्वे, अविनाश सचदेव, पलक पुरस्वामी, पुनीत कुमार और पूजा भट्ट के नाम थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited