Kriti Sanon संग डेटिंग की खबरों पर Prabhas ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मेरे पास कोई लड़की...'
Prabhas on dating Kriti Sanon: आदिपुरुष कलाकार प्रभास ने एक चैट शो पर इस बात का खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में कोई हसीना नहीं है। वो इस समय किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। प्रभास और कृति के अफेयर की खबरें बीते दिनों हर ओर छायी हुई थीं। बताया गया था कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

Kriti Sanon संग डेटिंग की खबरों पर Prabhas ने तोड़ी चुप्पी
Prabhas on dating Kriti Sanon: जब भी दो नए कलाकार किसी फिल्म के लिए हाथ मिलाते हैं, तो उनके बीच अफेयर की खबरें आने लगती हैं। ऐसे कई कपल हुए हैं, जिनको लेकर ऐसी खबरें फैली हैं। कुछ दिनों पहले कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) को लेकर भी ऐसी बातें फैलीं और बताया गया कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि जल्द ही इन खबरों को झूठ बताया जाने लगा और कहा गया कि कृति सेनॉन और प्रभास रिलेशनशिप में नहीं हैं। इन खबरों की वजह से कृति सेनॉन को ट्वीट तक करना पड़ गया था क्योंकि कुछ लोग उनकी शादी प्रभास से कराने लगे थे। कृति सेनॉन ने भले ही इन खबरों का तुरंत खंडन कर दिया हो लेकिन प्रभास ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी।
साउथ कलाकार प्रभास बीते दिन एक चैट शो पर गए थे, जहां उन्होंने इस मुद्दे पर जुबान खोली है। चैट शो पर प्रभास से पूछा गया कि क्या वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में कोई लड़की नहीं है।" प्रभास के इस बयान ने साफ कर दिया है कि वो एकदम सिंगल हैं। उनके बारे में जो भी खबरें बनती हैं, वो बेबुनियाद हैं। प्रभास ने जब यह खुलासा किया, उस वक्त राम चरण उनके साथ थे। प्रभास से बात करते-करते राम चरण ने यह भी कहा कि भले ही प्रभास की जिंदगी में कोई लड़की न हो लेकिन वो जल्द ही फैंस को बड़ी खुशखबरी देने को तैयार हैं।
प्रभास और कृति सेनॉन ने फिल्म आदिपुरुष के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज ने किया है और इसका डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। फिल्म आदिपुरुष को लेकर बीते दिनों काफी विवाद छिड़ गया था क्योंकि इसमें दिखाए गए किरदार भारतीय संस्कृति से मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद लोगों ने फिल्म का विरोध किया, जिस कारण मेकर्स ने वीएफएक्स पर दोबारा काम करने का फैसला लिया है। कई लोग मानते हैं कि कृति-प्रभास का लिंकअप आदिपुरुष के लिए पीआर स्टंट था। वैसे आपको प्रभास-कृति की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

25 वें बर्थडे से 2 दिन पहले इंफ्लुएंसर की हुई मौत, सोशल मीडिया पर पसरा मातम

दिव्यंका त्रिपाठी कभी भूलकर भी नहीं रखेंगी इस TV शो में पैर, कहा 'बहुत नेगटिव महसूस करती हूं'

धनुष की फिल्म इडली कढ़ाई की शूटिंग हुई पूरी, कुछ दिनों पहले सेट पर लगी थी आग

प्राइवेट जेट छोड़ इकॉनमी क्लास में यात्रा करते दिखे रजनीकांत, बिना मेकअप में देख लोगों ने कर दी तारीफ

Love & War: रणबीर कपूर की लव एंड वॉर की कार्तिक आर्यन और वरुण धवन की फिल्म से होगी टक्कर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited