Prabhu Deva फिर बने पापाः 50 साल के एक्टर को दूसरी पत्नी से हुआ बच्चा, बोले- महसूस कर रहा हूं पूरा
कर्नाटक के मैसूर में तीन अप्रैल, 1973 को जन्मे प्रभु देवा इंडिया के चर्चित डांस कोरियोग्राफर हैं। वह इसके अलावा तमिल, हिंदू, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
प्रभु देवा जाने-माने कोरियाग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)
जाने-माने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर प्रभु देवा के घर नन्हा मेहमान आया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह पिता बन गए हैं। उन्हें अपनी दूसरी पत्नी हिमानी (2020 में शादी हुई थी) से पहला बच्चा हुआ है। माइक्रे ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "हां, सर...यह सच है। मैं फिर से इस उम्र (50) में पिता बन गया हूं। मैं बहुत खुश हूं और पूरा महसूस कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा- मैं अपने काम का बोझ कम कर दिया है। मुझे महसूस हुआ कि मैं बहुत कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं सिर्फ भाग रहा था...पर अब बहुत हो गया। मैं अब कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।
रोचक बात है कि प्रभु के परिवार में यह पहली बेटी हुई है, जबकि इससे पहले उन्हें पिछली शादियों से तीन बेटे हो चुके हैं। दरअसल, प्रभु अपना समय महाराष्ट्र के मुंबई और तमिलनाडु के चेन्नई शहर के बीच बिताते हैं। दोनों ही नगरों में अपने काम (डायरेक्शन और एक्टिंग) को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं।
देवा की साल 1995 में Ramlath (बाद में नाम बदलकर लता कर लिया था) से शादी हुई थी। वह उनकी पहली पत्नी थीं, जिनसे उन्हें तीन संतानें (सभी बेटे) हुईं, जबकि 2011 में दोनों का तलाक हो गया। सबसे बड़े बेटे की कैंसर के चलते 2008 में मौत हो गई थी और वह तब 13 साल का था।
हालांकि, बाद में 2020 में उन्होंने हिमानी सिंह से विवाह रचा लिया था। कर्नाटक के मैसूर में तीन अप्रैल, 1973 को जन्मे प्रभु देवा इंडिया के चर्चित डांस कोरियोग्राफर हैं। वह इसके अलावा तमिल, हिंदू, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Amazon Prime Video ने खरीदी Baby John, जल्द होगी OTT पर रिलीज
Sikandar Trailer की रिलीज डेट हुई लीक, इंडिया-पाकिस्तान के बीच झटका देंगे सलमान खान
Anupama: राजन शाही का 'पालतू' कहे जाने पर शिवम खजुरिया ने तोड़ी चुप्पी, तैश में आकर खोली सेट की पोल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले रजत के बच्चे को जन्म देगी सवी, अपनी ही बेटी की बलि चढ़ाएगी आशका
Priyanka Chopra पहली बार पति निक जोनस संग फिल्म में आएंगी नजर, टोरंटो में शुरू हुई शूटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited