होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Prabhu Deva फिर बने पापाः 50 साल के एक्टर को दूसरी पत्नी से हुआ बच्चा, बोले- महसूस कर रहा हूं पूरा

कर्नाटक के मैसूर में तीन अप्रैल, 1973 को जन्मे प्रभु देवा इंडिया के चर्चित डांस कोरियोग्राफर हैं। वह इसके अलावा तमिल, हिंदू, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

prabhu devaprabhu devaprabhu deva

प्रभु देवा जाने-माने कोरियाग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर हैं। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

जाने-माने कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और एक्टर प्रभु देवा के घर नन्हा मेहमान आया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि वह पिता बन गए हैं। उन्हें अपनी दूसरी पत्नी हिमानी (2020 में शादी हुई थी) से पहला बच्चा हुआ है। माइक्रे ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, "हां, सर...यह सच है। मैं फिर से इस उम्र (50) में पिता बन गया हूं। मैं बहुत खुश हूं और पूरा महसूस कर रहा हूं।"

उन्होंने कहा- मैं अपने काम का बोझ कम कर दिया है। मुझे महसूस हुआ कि मैं बहुत कड़ी मेहनत कर रहा था। मैं सिर्फ भाग रहा था...पर अब बहुत हो गया। मैं अब कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं।

End Of Feed