Diljit Dosanjh के बाद अब अपना इंडिया टूर शुरू करने जा रहा है ये मशहूर रैपर, सामने आ गईं डेट्स

karma's The warm up tour in India: इंडियन रैपर रैपर कर्मा (Karma) अब इंडिया में अपना द वॉर्म अप टूर शुरू करने वाले हैं। उन्होंने इस टूर की अनाउंसमेंट के साथ ही डेट्स की भी घोषणा कर दी है। सारी डिटेल्स के लिए आप यहां इस आर्टिकल पर नजर डालते हैं।

Karma's The Warm up Tour in India

Karma's The Warm up Tour in India

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

karma's The warm up tour in India: देहरादून के टैलेंटेड रैपर कर्मा (Karma) अब अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे चुके हैं। कर्मा को उनके हिट ट्रैक 'बड़ा' के लिए जाना जाता है, जिसमें KSHMR और 'करता क्या है' में रफ्तार के साथ मिलकर काम किया है। कर्मा अब अपने मोस्ट अवेटेड इंडिया टूर की अनाउंसमेंट कर चुके हैं। उनके 'द वार्म अप टूर' का इंतजार फैंस बीते काफी समय से कर रहे हैं। इस बीच अब फैंस का ये इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। वह देश भर के दस शहरों में होने वाला इस टूर से फैंस के साथ कनेक्ट करने वाले हैं। कर्मा अपने बेहतरीन गानों और हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस से पूरे देश को अपनी उंगलियों पर नचाने के लिए तैयार है।

कर्मा के द वॉर्म अप टूर की डेट्स, लोकेशन और टिकट्स

डेट्सजगहटाइपटोटल टिकट्स
7 नवंबरमुंबईएंटीसोशल1000
22 नवंबर चंडीगढ़सैंटे800
24 नवंबरदिल्लीटीबीडी1500-2000
30 नवंबरदेहरादूनटीबीडी700
7 दिसंबरजयपुरसाम्ब्रे (अधिकतर)700
14 दिसंबरभोपालटीबीडी 600
15 दिसंबरइंदौरटीबीडी800
(तीन और शहरों और जगहो के लिए बातचीत हो रही है, जिन्हें जल्द ही कर्मा के पेज पर अनाउंस किए जाएंगे।)

कर्मा का 'द वार्म अप टूर' उनके सबसे बड़े हिट्स, उनके लेटेस्ट ईपी, हाउ मच ए राइम कॉस्ट्स के ट्रैक के मिक्स के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार है। फैंस को इस टूर में बेहतरीन एनर्जी के साथ ही एक शानदार परफॉर्मेंस की भी उम्मीद है। जिसपर कर्मा पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिशि करेंगे।

टूर के बारे में अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कर्मा ने कहा, 'मैं अपने पहले टूर के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मेरे फैंस ने मुझे बहुत प्यार दिया है, और अब उन्हें कुछ देने का समय आ गया है। वे जो एनर्जी लेकर आते हैं, वह बेहतरीन है, और मैं इन बेहतरीन शहरों और अपने होम टाउन देहरादून में 'द वार्म अप टूर' पर जाने का इंतजार नहीं कर सकता।' बता दें कि 'द वार्म अप टूर' के टिकट स्किलबॉक्स पर उपलब्ध होंगे। अधिक जानकारी और टिकट खरीदने के लिए, कर्मा के सोशल मीडिया पेज पर अपडेट किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited