Punjabi फिल्म 'Mastaney' की तारीफ में अक्षय कुमार ने पढ़े कसीदे, कहा- 'इससे पहले ऐसी फिल्म नहीं देखी..'

Akshay Kumar Praises Mastaney: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक पंजाबी फिल्म 'मस्ताने' की जमकर तारीफ की है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी है और फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। इसी के साथ ही यह फिल्म आज 25 अगस्त को रिलीज हो गई है।

Akshay Kumar Praises Punjabi Movie Mastaney

Akshay Kumar Praises Mastaney: तरसेम जस्सर स्टारर पंजाबी फिल्म 'मस्तानी' आज 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने की बेसब्री सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी इस फिल्म को देखना का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक पीरियड पंजाबी फिल्म है जो सिख समुदाय से जुड़ी कहानी को दर्शाने वाली है। फिल्म में तरसेम जस्सर, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, हनी मट्टू, बनिंदर बन्नी, राहुल देव, अवतार गिल और सिमी चहल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

इस बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक पंजाबी फिल्म 'मस्ताने' की जमकर तारीफ की है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी है और फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। फिल्म आज 25 अगस्त को रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी मूवी की जमकर तारीफ की जा रही है।

End Of Feed