Punjabi फिल्म 'Mastaney' की तारीफ में अक्षय कुमार ने पढ़े कसीदे, कहा- 'इससे पहले ऐसी फिल्म नहीं देखी..'
Akshay Kumar Praises Mastaney: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक पंजाबी फिल्म 'मस्ताने' की जमकर तारीफ की है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी है और फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। इसी के साथ ही यह फिल्म आज 25 अगस्त को रिलीज हो गई है।
Akshay Kumar Praises Punjabi Movie Mastaney
Akshay Kumar Praises Mastaney: तरसेम जस्सर स्टारर पंजाबी फिल्म 'मस्तानी' आज 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को देखने की बेसब्री सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारे भी इस फिल्म को देखना का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह एक पीरियड पंजाबी फिल्म है जो सिख समुदाय से जुड़ी कहानी को दर्शाने वाली है। फिल्म में तरसेम जस्सर, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, हनी मट्टू, बनिंदर बन्नी, राहुल देव, अवतार गिल और सिमी चहल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
इस बीच बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक पंजाबी फिल्म 'मस्ताने' की जमकर तारीफ की है। अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई दी है और फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। फिल्म आज 25 अगस्त को रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर भी मूवी की जमकर तारीफ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Shehnaaz Gill ने नए प्रोजेक्ट के लिए अपनाया बोल्ड लुक? Thank You For Coming का पोस्टर देख लोगों के उड़े होश
अक्षय कुमार ने की जमकर तारीफ
बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में फिल्म के लिए अपना उत्साह शेयर किया है और अपने फैंस से फिल्म 'मस्तानी' देखने के लिए भी कहा है। ओएमजी 2 एक्टर ने कहा, फिल्म सिखों की वीरता को दर्शाती है। इसे काफी बड़े स्केल पर बनाया गया है, मूवी में कई बेहतरीन एक्टर शामिल हैं। अक्षय कुमार ने अपने दोस्त और एक्टर गुरप्रीत घुग्गी के साथ-साथ 'मस्ताने' की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पंजाबी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited