Kudi Haryane Val Di: Ammy Virk और सोनम बाजवा की जोड़ी मचाएगी तहलका, एक साथ करेंगे मूवी!
Kudi Haryane Val Di: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अब जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी में सिंगर और एक्टर एमी विर्क के साथ नजर आ सकती हैं। दोनों एक साथ फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी में नजर आने वाले हैं। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
Kudi Haryane Val Di
Kudi Haryane Val Di: पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) अब जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी में सिंगर और एक्टर एमी विर्क के साथ नजर आ सकती हैं। दोनों एक साथ फिल्म कुड़ी हरियाणे वल दी में नजर आने वाले हैं। दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। सोनम बाजवा की आखिरी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 सुपरहिट साबित हुई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की, जिसके बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी बात होने लगी है।
यह भी पढ़ें- Himanshi Khurana ने खोली बिग बॉस में सलमान खान के भेदभाव की पोल, कहा- 'मुझे बोलने ही नहीं देते थे..'
अब खबर सामने आ रही है कि सोनम जल्द ही एमी विर्क के साथ फिल्म में काम करने वाली हैं। दोनों ने कुड़ी हरियाणे वल दी मूवी को साइन कर लिया है।
किस्मत, निक्का जैलदार, बजरे दा सिट्टा, सौंकन सौंकने जैसी फिल्मों के लिए मशहूर सिंगर और एक्टर एमी विर्क की पॉप्यूलैरिटी भी सोनम बाजवा से कम नहीं है। वह अपनी अपकमिंग फिल्म कुड़ी हरयाणे वल दी के लिए सोनम बाजवा के साथ काम करने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तेरे नाल नहीं, तेरे लई लड़ना चाहता हूं!! #कुड़ीहरियाणे वल दी फिल्म 14 जून 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
फिल्म का लेखन और निर्देशन राकेश धवन ने किया है, जो पहले पंजाबी फिल्म आजा मैक्सिको चालिये का निर्देशन कर चुके हैं और चैल मेरा पुट और होन्सला रख जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited