Animal के ट्रेंडिग गाने 'दुनिया जला देंगे' पर बोले Janni, कहा- 'करियर का सबसे मुश्किल गाना, पिक्चर अभी बाकी है'

Animal Song Saari Duniya Jalaa Denge: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है, इससे पहले फिल्म का गाना 'सारी दुनिया जला देंगे' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसपर अब पंजाबी राइटर जानी ने एक बड़ा बयान दिया है।

Jaani on Saari Duniya Jala Denge Song

Animal Movie Songs List: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है, इससे पहले फिल्म का गाना 'सारी दुनिया जला देंगे' सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस गाने को फेमस पंजाबी सिंगर बी प्राक ने गाया है। फिल्म में उनके इस गाने की चर्चा काफी हो रही है। 'सारी दुनिया जला देंगे' गाने को पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर राइटर जानी (Jaani) ने लिखा है। उनके ज्यादातक गाने बड़े हिट साबित होते हैं। अब इस गाने को लेकर जानी का एक बयान भी सामने आ गया है। जिसमें जानी ने बताया कि यह उनके करियर का अब तक का सबसे मुश्किल गाना है।

यह भी पढ़ें- animal ww opening box office

उन्होंने डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी संग काम करने को लेकर भी बात की है। इसी के साथ ही जानी ने बताया कि जब दर्शक फिल्म थिएटर्स में देखेंगे तो उन्हें बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है। आइए जानी के इस बयान पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed