Baby John Movie Review: भावनाऔं से भरी फिल्म के बादशाह हैं वरुण धवन, जानिए कैसी है फिल्म?
Baby John Movie Review: वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' आज यानी 25 दिसंबर 2024 को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है जो तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है। अगर आप भी ये फिल्म देखना का मन बना रहे हैं तो आपको पहले ये रिव्यू पढ़ लेना चाहिए।
Varun Dhawan's Baby John
कास्ट एंड क्रू
Baby John Movie Review: वरुण धवन (Varun Dhawan) की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन अब बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को एटली कुमार के प्रोडक्शन में बनाया गया है। जवान डायरेक्टर, एटनी ने फिल्म को एक धमाकेदार पैकेज की तरह दर्शकों के आगे पेश किया है। फिल्म में इमोशन्स, एक्शन, म्यूजिक और मसालेदार एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलने वाला है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाता है। फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है। क्यों आपको बड़े पर्दे पर फिल्म देखने जाना चाहिए? यहां इस रिव्यू को पढ़कर पता लगाते हैं।
Baby John Movie Review: कहानी
फिल्म को एटली के स्टाइल में ही बनाया गया है। फिल्म के निर्देशक कालीस ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म काफी ग्रैंड नजर आती है। फिल्म की कहानी को महिला सुरक्षा के मैसेज के इर्द-गिर्द बनाया गया है। इ मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म एक ताजगी से भरी और मनोरंजक कहानी है।
Baby John Movie Review: एक्टिंग और परफॉर्मेंस
वरुण धवन ने इस फिल्म में अपने करियर का सबसे शानदार एक्टिंग की है। उन्होंने पुलिस अफसर सत्या के रूप में एक अच्छे पिता का रोल निभाया है। उनकी और जारा (बेटी) की जोड़ी परदे पर बेहतरीन नजर आती है। जारा की मासूमियत और आकर्षण ने फिल्म में बाप-बेटी के रिश्ते को खास बना दिया है। साथ ही, वरुण और राजपाल यादव की जोड़ी में जो मस्ती और हंसी है, वह फिल्म में जान डाल देती है। जैकी श्रॉफ ने इस फिल्म में विलन के रूप में शानदार अभिनय किया है। उनकी ताकतवर मौजूदगी ने कहानी में गहराई और ताकत दी है। कीर्ति सुरेश ने भी अपने रोल में बेहतरीन काम किया है और उसे पूरी तरह से निभाया है। वामिका गब्बी भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में सफल रही हैं:
Baby John Movie Review: सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउट म्यूजिक
थमन का बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के हर सीन को और भी आकर्षक बना देता है। 'नैन मटक्का' और 'बंधोबस्त' गाने सुनते ही किसी को भी नाचने का मन होने लगेगा। कलीस ने फिल्म को बहुत अच्छे तरीके से निर्देशित किया है, जहां इमोशन्स की गहराई को सही तरीके से दिखाया गया है। बच्चों की तस्करी जैसे अहम मुद्दे को फिल्म में बहुत संवेदनशीलता से दिखाया गया है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनेगा।
Baby John Movie Review: फिल्म देखें या नहीं?
'बेबी जॉन' एक शानदार एंटरटेनर है, जो इमोशन्स, एक्शन, म्यूजिक और हंसी से भरपूर है। यह फिल्म वरुण धवन के लिए तो एक बड़ी सफलता है ही, साथ ही हॉलिडे पर फैमिली के साथ अगर कोई परफैक्ट फैमिली मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं तो आपको यह यकीनन देखनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आर्टिकल की समाप्ति
संबंधित खबरें
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited