Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: 'तुम हमारी जैसी गलती मत करो..' बादशाह ने कॉन्ट्रोवर्सी पर दी दोनों सिंगर को बड़ी नसीहत

Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ही सिंगर्स ने अपने कॉन्सर्ट में एक दूसरे के खिलाफ खुलकर कमेंट किए हैं। एपी ढिल्लों ने तो यहां तक खुलासा कर दिया कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक कर रखा है। इस बीच अब रैपर और सिंगर बादशाह ने इन विवाद पर कमेंट किया है।

Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy

Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Diljit Dosanjh-AP Dhillon Controversy: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और एपी ढिल्लों (AP Dhillon), दोनों ही अपने कॉन्सर्ट टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत के दिल लुमिनाटी टूर तो सुपरहिट साबित हुआ ही है, दूसरे तरफ एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी फैंस का भारी भीड़ उमड़ रही है। हालांकि दोनों ही स्टार्स अब एक दूसरे के लिए बयानबाजी को लेकर भी सुर्खियों में आ गए हैं। इन स्टार्स के सोशल मीडिया पोस्ट और लाइव कॉन्सर्ट के दौरान कही गई बातों के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। यह भी पढ़ें- Happy Birthday Govinda: सेट पर हुए लेट तो इस को स्टार ने जड़ा थप्पड़, बुरे वक्त में सुनील शेट्टी-सलमान खान से मांगा काम

एक तरफ जहां एपी ढिल्लों ने अपने फैंस के सामने यह दावा किया कि दिलजीत दोसांझ ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया है। वहीं इसके तुरंत बाद दिलजीत ने भी रिएक्ट करते हुए साफ किया कि उन्होंने अपने हैंडल से एपी ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है। जिसके बाद दोनों ने ही एक दूसरे को लेकर काफी कुछ कहा है। हालांकि अब सिंगर और रैपर बादशाह ने भी इस कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट किया है और दिलजीत व एपी ढिल्लों को एक साथ आगे बढ़ने की नसीहत दी है। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

'जो गलती हमने की थी वो आप लोग मत करो'

इस पूरे विवाद को लेकर बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप लोग वह गलती मत करो, जो हम लोगों ने की थी। आपको ये बात समझनी चाहिए कि हम अकेले तेजी से चल सकते हैं, हालांकि अगर हमें दूर तक जाना है तो साथ रहने की जरूरत है।' बादशाह के इस कमेंट को लोग सीधे तौर पर उनकी और यो यो हनी सिंह की कॉन्ट्रोवर्सी से जोड़ रहे हैं।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ वाले कॉन्सर्ट में कहा, 'भाई पहले तो आप मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करो, उसके बात मुझसे बात करना। मैं 3 साल से इंडस्ट्री में हूं और अभी तक एक भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई है। जिसके जवाब में दिलजीत ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने आपको कभी ब्लॉक नहीं किया है। मेरी लड़ाई सरकार से है किसी आर्टिस्ट से नहीं।' सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर फैंस के बीच भी काफी बातें हो रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited