तेलंगाना सरकार के नोटिस का दिलजीत दोसांझ ने स्टेज से दिया जवाब, बोले 'शराब बैन कर दो, मैं गाने नहीं...'
तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को एक नोटिस दिया था, जिसमें उन्हें शराब और ड्रग्स से जुड़े गाने न गाने की सलाह दी थी। सरकार ने ये सलाह इसलिए दी थी ताकि सोसायटी के लोगों पर दिलजीत के गानों की वजह से नकारात्मक प्रभाव न पड़े। कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने सरकार के नोटिस का मजेदार जवाब दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
Diljit Dosanjh
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी टूर काफी समय से चर्चा में है। पहले तो इस टूर की वीडियोज और टिकिट की प्राइस की बातें लोगों के बीच हो रही थीं लेकिन कुछ दिनों पहले तेलंगाना सरकार द्वारा भेजे गए नोटिस की वजह से ये टूर खबरों में छा गया। हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस के माध्यम से ये आदेश दिए थे कि वो अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा जैसे शब्दों का उपयोग न करें। तेलंगाना सरकार के नोटिस का जवाब दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के दौरान दिया है, जो काफी वायरल हो रहा है। दिलजीत दोसांझ ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वो शराब पर आधारित गाने जीवन में कभी नहीं गाएंगे, अगर सरकार सभी प्रदेशों में सरकार को बैन कर देती है।
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, 'एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। इससे बड़ी खुशखबरी एक और है... बात यहां पर रुकती नहीं है। आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा... पूछो क्यों नहीं गाऊंगा... गुजरा एक ड्राई स्टेट है। अच्छा मैंने डिवोशनल गाने जो हैं वो दर्जनों से ज्यादा गाए हैं। पिछले दस दिन में मैंने दो गाने डिवोशनल निकाले हैं। एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा पर। उस पर कोई बात नहीं कर रहा है, हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैग की बात कर रहा है। एक एंकर साहब बोल रहे थे कि अगर कोई अभिनेता आपको अलग से बोले तो आप उसे बदनाम कर दोगे लेकिन एक सिंगर को फेमस कर रहे हो। भाई मैं किसी को अलग से कॉल लगाकर नहीं बोल रहा हूं आपने पटियाला पैग लगाया है या नहीं, मैं गाना गा रहा हूं। बॉलीवुड में दर्जनों गाने शराब पर हैं, मेरे 2-4 गाने हैं। मैं वो भी गाने नहीं गाऊंगा। मैं खुद शराब नहीं पीता हूं, इसलिए मेरे लिए ये बहुत आसान है। बॉलीवुड के कलाकार शराब का प्रचार करते हैं, दिलजीत दोसांझ नहीं करता है। आप मुझे छेड़ो मत, मैं चुप करके अपना प्रोग्राम करके चला जाता हूं।'
चलिए एक मूमेंट शुरू करते हैं, हमारे यहां जितनी भी स्टेट हैं अगर वो अपने आपको ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो दिलजीत दोसांझ जिंदगी में कभी शराब पर गाना नहीं गाएगा। मैं ये प्रण लेता हूं। हो सकता है? बहुत बड़ा रिवेन्यू है। कोरोना में सब बंद था लेकिन ठेके खुले हुए थे। आप यूथ को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। चलिए एक और मौका देते हैं... जहां-जहां मेरे शोज हैं, आप वहां एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा। गानों को बदलना मेरे लिए बहुत आसान है। मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं जिसके गानों पर आप रोक लगाओगे तो मैं सोचूंगा कि क्या करूंगा? अरे मैं गानों को बदल दूंगा। गाना चेंज हो जाएगा, और उतना ही मजा आएगा। आप सारे लोग बोल रहे हो कि गुजरात ड्राई स्टेट है। अगर ये सच में है तो मैं गुजरात सरकार का फैन हूं। मैं खुलकर गुजरात सरकार को सपोर्ट करता हूं। मैं तो चाहता हूं कि अमृतसर सिटी को ड्राई सिटी घोषित कर दिया जाए। मैं इसका समर्थन करता हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पंजाबी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Thalapathy 69: विजय थलापति ने आखिरी फिल्म के लिए बदला पूरा लुक!! शूटिंग सेट से सामने आया वीडियो
Bigg Boss 18 में हॉटनेस का ट्रिपल डोज लेकर आ गई हैं तीन वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टन्ट, घरवालों को आया पसीना
Bigg Boss 18 में रातों-रात होगा इविक्शन का तांडव, ये कंटेस्टेंट हो सकता है घर से बेघर!!
Krrish 4: खत्म होने वाला है इंतजार, राकेश रौशन बोले- 'अब डायरेक्ट नहीं करूंगा, पर कृष 4 जल्द ही..'
Tiger Shroff Baaghi 4 First Look Poster: हाथ में शराब की बोतल और कमोड पर बैठे दिखे टाइगर श्रॉफ, 2025 में हिलेंगे सिनेमाघर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited